News

PM Narendra Modi visit Varanasi says in Bhojpuri style kashi Yogi Adityanath pm kisan samman nidhi


PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी के मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए काशी के लोगों का आभार जताया. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर देश भर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि हस्‍तांतरित की.

काशी में दिखा पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज

किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ”चुनाव जीतले के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं. काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम.”

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं. बाबा विश्‍वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुन कर धन्‍य कर दिया है.”

भारत में लोकतंत्र पर क्या बोले पीएम?

मोदी ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि इस चुनाव ने देश के लोकतंत्र की विशालता, सामर्थ्य एवं व्यापकता तथा भारत में लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्‍तुत किया.

किसान सम्मान सम्मेलन में मंगलवार को जब प्रधानमंत्री पहुंचे तब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के उप मुख्‍यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया.

मोदी को योगी ने कंधे पर हल लिए किसान का एक स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किया. तीन किसान… रमेश साहनी, उदयभानु सिंह और लालबहादुर राम ने प्रधानमंत्री का किसानों की तरफ से स्वागत किया.

ये भी पढ़ें : ‘धोखाधड़ी करने वाला कोई डॉक्टर बन गया तो…’, नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *