Fashion

PM Narendra Modi Virtually Inaugurated Lucknow Chaudhary Charan Singh Airport


Chaudhary Charan Singh International Airport News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. 2400 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लाइट्स आवगमन के लिए उपलब्ध होंगी. अडाणी ग्रुप द्वारा बनाए गए इस भव्य एयरपोर्ट पर 4000 यात्रियों की क्षमता होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 मार्च) को आजमगढ़ से वर्चुअली इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया.

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ से राज्य के पांच जिलों की सस्ती ‘उड़ान’ सेवाओं का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर नवनिर्मि चौधरी चरण सिंह अमौसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. इस एयरपोर्ट से आने वाले दिनों में 3.8 करोड़ यात्रियों को सालाना हवाई सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. जबकि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से 1300  से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

हाईटेक बैगेज स्क्रीनिंग मशीनों से होगा लैस- करण अडाणी 
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने एयरपोर्ट की विशेषताओं और सहूलियतों का जिक्र करते हुए बताया कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर टी-3 डिजी यात्रा, यात्रियों की सहायता के लिए कियोस्क और आधुनिक बैगेज स्क्रीनिंग मशीनों से लैस है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के गेट और इसकी खिड़कियों पर उत्तर प्रदेश की वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी. जबकि चेक इन काउंटर पर उत्तर प्रदेश की चिकनकारी और कढ़ाई यात्रियों को आकर्षित करेगी.

करण अडाणी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीएसआईए) के लिए हमारा दृष्टिकोण बड़ा और दूरगामी है. मास्टर प्लान का लक्ष्य 2047-48 तक सालाना 3.8 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए हवाईअड्डे की क्षमता का विस्तार करना है. इससे 50,000 से 60,000 व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा होगा.”

उन्‍होंने कहा, “यह तेजी से वृद्धि उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा का समर्थन करने की हमारी रणनीति की आधारशिला है. हम सिर्फ बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर रहे हैं, हम 13,000 से ज्‍यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं, इस तरह क्षेत्र और राज्य की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

बता दें कि चौधरी चरण सिंह अमौसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 72 चेक-इन काउंटर, जिनमें सेल्फ-बैगेज ड्रॉप के लिए 17 और 62 इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर एयर कंडीशनर वेटिंग रुम बनाया गया है. वर्तमान में इस एयरपोर्ट से देश के 24 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होंगी, जबकि यहां से 8 देशों के लिए सीधी अंतराष्ट्रीय फ्लाइट उपलब्ध होंगी. एयरपोर्ट को आने वाले दिनों में देश के अन्य शहरों के साथ दूसरे देशों के लिए हवाई रुट से कनेक्ट किया जाएगा. 

एयरपोर्ट से मिलेगी मेट्रो और अन्य सेवाएं
इसके अलावा यहां पर रामायण और महाभारत की ग्राफिक्स यात्रियों को भक्ति भाव से विभोर कर देंगे. कंपनी के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने बताया कि एयरपोर्ट को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जोड़ने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. चौधरी चरण सिंह अमौसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को मेट्रो रुट से कनेक्ट किया गयाहै. इसके अलावा इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा, ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं के साथ एक मल्टी-मॉडल ट्रैवल हब को भी विकसित किया है. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक आवगमन में आसानी के साथ समय की भी बचत होगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *