News

PM Narendra Modi US Visit America President Joe Biden return 297 invaluable antiquities to India


PM Modi US Visit Latest News: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में सफल होता दिख रहा है. एक तरफ जहां उन्होंने कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और अहम मुद्दों पर चर्चा की तो दूसरी तरफ वह अमेरिका से कुछ ऐसा लेकर आने वाले हैं जिससे देश का मान बढ़ेगा. हम बात कर रहे हैं ऐसे खजाने की जो कई साल पहले खो गया था.

दरअसल, अमेरिका ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी 297 ऐसी नायाब वस्तुएं लौटा दी हैं, जो अलग-अलग समय में चोरी और फिर तस्करी के जरिए देश से बाहर चली गई थीं. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से की गई इस पहल के लिए उनकी सराहना की है. बता दें कि 2014 के बाद से भारत दुनिया के अलग-अलग देशों से ऐसी 640 धरोहर वापस ला चुका है.

पीएम मोदी ने एक्स पर बाइडन को कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का धन्यवाद अदा करते हुए पोस्ट किया, “सांस्कृतिक जुड़ाव गहरा और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई मजबूत हो रही है. मैं भारत को 297 अमूल्य वस्तुएं लौटाने के लिए राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिकी सरकार का बहुत आभारी हूं.”

भारत और अमेरिका के बीच जुलाई में हुआ पहला समझौता

बता दें कि इसी साल जुलाई में भारत और अमेरिका ने सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी को रोकने और पुरावशेषों को उनके मूल स्थान पर वापस करने के लिए अपना पहला समझौता किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “विरासत और संस्कृति का संरक्षण: पुरावशेषों का पुनरुद्धार. अमेरिकी पक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 297 चोरी या तस्करी की गई पुरावशेषों की वापसी में मदद की है.”

तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं पीएम मोदी 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका में हैं. उन्होंने शनिवार (21 सितंबर 2024) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से अपने गृहनगर विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट में भी भाग लिया था.

ये भी पढ़ें

PM Modi Meeting With Kuwait Crown Prince: कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक, व्यापार सहित कई अहम मुद्दों पर हुई बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *