PM Narendra Modi to respond debate on the 75th anniversary of the Constitution Amit Shah in Rajya Sabha
लोकसभा में इस शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (14 दिसंबर 2024) को लोकसभा में इस चर्चा का जवाब देंगे. वहीं राज्यसभा में चर्चा 16 और 17 दिसंबर को शुरू होगी. इसकी शुरुआत और नेतृत्व गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी दलों ने संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दोनों सदनों में चर्चा की मांग की थी. विपक्ष सत्तारूढ़ भाजपा पर यह दावा करके निशाना साध रहा है कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान संविधान में बुनियादी स्तर पर बदलाव करने की कोशिश करेगी.
(ये ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है)
ये भी पढ़ें: