Fashion

pm narendra modi to meet govardhan lal badhera during rajasthan rally lok sabha elections


PM Modi to meet Govardhan Lal Badhera: राजस्‍थान की दौसा (Dausa) लोकसभा सीट इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल पीएम मोदी 12 अप्रैल को यहां रोड शो करेंगे. पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी  कन्हैया लाल मीणा के पक्ष में एक रोड शो करेंगे. इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरे की खासियत यह है कि पीएम मोदी बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले गोवर्धन लाल बठेरा से भी मुलाकात करेंगे. 

 गोवर्धन लाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी और उनकी इच्छा पूरी होने जा रही है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में 95 साल के गोवर्धन लाल बढेरा ने कहा कि वह पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है. मोदी से कहना चाहता हूं कि देश का काम होना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना रहें.”

पीएम मोदी को खास उपहार देंगे गोवर्धन लाल
गोवर्धन लाल बढेरा ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी को मुलाकात के दौरान एक विशेष कलश उपहार के रूप में देंगे. गोवर्धन लाल ने पीएम मोदी के नारे ‘अबकी बार 400 पार’ को भी आगे बढ़ाया है. अगर गोवर्धन लाल बढेरा की बात की जाए तो वह बीजेपी के प्राथमिक सदस्य रहे हैं. इन्हीं के समय जनसंघ का जन्म हुआ, जो बाद में बीजेपी के नाम से पहचाना जाने लगा. जनसंघ के समय से बीजेपी के इस नेता ने दौसा में पार्टी के लिए भीष्म पितामह वाली पहचान कायम की.

तीसरी बार पीएम बनें नरेंद्र मोदी – गोवर्धन लाल
सक्रिय राजनीति से दूर इस नेता ने कभी भी पार्टी से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं पाली, जिसका परिणाम यह है कि पार्टी ने भी इन्हें सक्रिय राजनीति में आने का मौका नहीं दिया. अब वह चाहते हैं कि ‘अबकी बार, भाजपा 400’ पार को सफल बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सत्ता की बागडोर लगातार तीसरी बार संभालें.

ये भी पढ़ें– चुनाव में BJP-कांग्रेस ने बदली रणनीति, PM मोदी ने स्थानीय तो राहुल गांधी ने उठाए राष्ट्रीय मुद्दे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *