News

PM Narendra modi talks on terrorists article 370 rally triple talaq in uttarakhand rally lok sabha election 2024


PM Modi Rally in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर डमरू भी बजाया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली भाषा से की. उन्होंने कहा, “कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार. आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल की चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार.”

पीएम मोदी ने किया राम मंदिर का जिक्र

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राम मंदिर का जिक्र कर कहा, “कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. कांग्रेस ने प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं. ये कांग्रेस ही है, जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया.”

पीएम मोदी बोले, “राम मंदिर के निर्माण से पहले अड़ंगें डालने की कोशिश की गई. कोर्ट में रुकावट डालने की कोशिश की गई, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उन्हें निमंत्रण (प्राण प्रतिष्ठा का) दिया. उन्होंने घर पर निमंत्रण पाने के बाद भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने से इंकार कर दिया. कांग्रेस के नेताओं ने इस आयोजन का भी बहिष्कार किया.

PM Modi Rally: आतंकियों को घर में घुसकर मारा, आर्टिकल-370 किया निरस्त, चुनावी रैली में पीएम मोदी गिनाए अपने काम
‘कांग्रेस की ये बातें आग में घी का काम करेगी’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “अब तो कांग्रेस ने प्रण लिया है, सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि हिंदू धर्म में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे. ये कांग्रेस शक्ति स्वरूपा मां धारी देवी, मां चंद्रबदनी, मां ज्वाल्पा देवी को खत्म करना चाहती है. उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की जो साजिशें चल रही हैं, उसमें कांग्रेस की ये बातें आग में घी का काम करेंगी. उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करना, हम सभी का दायित्व है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे. अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जा रहा है. ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है. कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है, लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है.”

PM Modi Rally: आतंकियों को घर में घुसकर मारा, आर्टिकल-370 किया निरस्त, चुनावी रैली में पीएम मोदी गिनाए अपने काम

कांग्रेस के समय बुलेटप्रूफ जैकेट की कमी थी

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी. दुश्मन की गोली से बचने के लिए जवानों के पास पुख्ता इंतजाम तक नहीं थे. ये बीजेपी है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की.”

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, “आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं. आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है. सात दशक बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 निरस्त किया गया.

PM Modi Rally: आतंकियों को घर में घुसकर मारा, आर्टिकल-370 किया निरस्त, चुनावी रैली में पीएम मोदी गिनाए अपने काम

‘तीन तलाक के खिलाफ काननू बनाया’

पीएम मोदी ने कहा, “तीन तलाक के खिलाफ काननू बना. महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण मिला. सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसदी आरक्षण मिला. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है. जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे हैं.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू, 12 राज्यों की 94 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत होगी दांव पर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *