News

PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony Shivraj Singh manohar lal Khattar which new faces entry in Modi cabinet


नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कई सांसदों ने मंत्रिपद की भी शपथ ली. इनमें से कई नेता ऐसे हैं, जो मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी कैबिनेट में शामिल हुए थे. जबकि इस बार कई ऐसे चेहरे भी हैं, जिन्हें पहली बार शामिल किया गया है.  

– शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. वे इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे इस बार मध्य प्रदेश की विदिशा से लोकसभा चुनाव जीते हैं. 

– मनोहरलाल खट्टर भी पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. वे 9 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. खट्टर हरियाणा की करनाल से पहली बार सांसद चुने गए हैं.

– एचडी कुमारस्वामी- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं और वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. तीसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. एनडीए के सहयोगी जनता दल सेक्युलर के नेता हैं. 

– जेपी नड्डा की एक बार फिर मोदी कैबिनेट में वापसी हुई है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2014 में मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. हिमाचल सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं. हालांकि, 2019 की मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं मिली थी. 

– ललन सिंह एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. वे मुंगेर से सांसद चुने गए हैं और पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *