News

PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony North and South India leaders in Modi 3.0 New Cabinet Know how Many ministers are from States


PM Modi Swearing-In Ceremony: देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बन गई है. मोदी 3.0 में 72 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. हालांकि, इस बार कई नई चेहरों पर दांव चला गया है, जबकि कई पुराने नेताओं की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है. इस बीच मोदी मंत्रिमंडल में नॉर्थ या साउथ तक दबदबा देखने को मिला है. 

उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो मोदी मंत्रिमंडल में पिछली दो सरकारों की तरह इस बार भी दबदबा देखने को मिला है. यूपी से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, जयंत चौधरी, बीएल वर्मा और कमलेश पासवान को जगह मिली है, जबकि बिहार कोटे से राजभूषण निषाद, सतीश दुबे, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, ललन सिंह और जीतनराम मांझी को जगह मिली है. दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और हरियाणा का भी दबदबा

वहीं, गुजरात कोटे से अमित शाह, सीआर पाटिल, निमूबेन बांभनिया और मनसुख मांडविया, महाराष्ट्र कोटो से नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रताप राव जाधव, रामदास अठावले, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खडसे, राजस्थान कोटे से भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को जगह मिली है. इसके साथ ही हरियाणा से मनोहरलाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह, एमपी से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगम और दुर्गादास उइके को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ओडिशा, हिमाचल और असम से इन्हें मिली जगह

ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम, असम से सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गरिटा, हिमाचल कोटे से जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल से सुकांत मजूमदार, झारखंड कोटे से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ को मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

दक्षिण भारत से इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह

दक्षिण भारत से आने वाले नेताओं को भी मोदी 3.0 में तरजीह दी गई है. इनमें दक्षिण भारत से आने वालीं निर्मला सीतारमण पर फिर से भरोसा जताया गया है. इसके अलावा कर्नाटक कोटे से एचडी कुमारस्वामी, वी सोमन्ना और शोभा करंदलाजे, आंध्र प्रदेश कोटे से के राममोहन नायडू, पी चंद्रशेखर और भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, तेलंगाना से जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार, गोवा से श्रीपद नाइक, केरल से सुरेश गोपी और केरल कोटे से जॉर्ज कुरियन को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें- PM Modi Oath Ceremony: मोदी 3.0 सरकार में मिली राहुल गांधी के करीबियों को जगह, ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं इस नाम ने चौंकाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *