PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony Nitin Gadkari Piyush Goyal Ramdas Athawale took oath as minister
PM Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई इसलिए NDA गठबंधनों के साथ मिलकर सरकार बना रही है. मोदी सरकार 3.0 में आज महाराष्ट्र के कई बड़े नेताओं ने शपथ ली है.
नागपुर से सांसद नितिन गडकरी, RPI (A) अध्यक्ष रामदास अठावले, मुरलीधर मोहोल, रक्षा खडसे, प्रताप राव जाधव और पीयूष गोयल ने मंत्री पद की शपथ ली है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में इन नेताओं को मंत्रिपद मिलना काफी अहम माना जा रहा है. इसलिए इन नेताओं को मोदी सरकार 3.0 में जगह मिली है.
कौन हैं नितिन गडकरी?
नितिन गडकरी नागपुर से बीजेपी सांसद हैं. गडकरी ने 2009 से 2013 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है. हाल ही में, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार जीत हासिल की है. नितिन गडकरी 1.3 लाख से अधिक वोटों से जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को हराया है. नितिन गडकरी को कुल 655,027 वोट मिले.
कौन हैं रामदास अठावले?
रामदास अठावले का पूरा नाम रामदास बंधु अठावले है. 25 दिसंबर 1959 को सांगली जिले के अगलगांव में जन्मे अठावले ने मुंबई में सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ लॉ में शिक्षा प्राप्त की है और वे बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं. रामदास अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष हैं, जो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का एक अलग समूह है.
अठावले पंढरपुर (1999-2009) और मुंबई उत्तर मध्य (1998-1999) से लोकसभा सांसद (एमपी) थे. उन्होंने 1990 से 1995 तक महाराष्ट्र सरकार में समाज कल्याण, परिवहन, खेल और युवा कल्याण और रोजगार गारंटी के कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाला है. रामदास आठवले हमेशा मोदी के साथ रहे हैं और उनका समर्थन किया है.
पीयूष गोयल कौन हैं?
पीयूष गोयल बीजेपी के सांसद हैं. इससे पहले वो राजसभा सांसद थे. ये पहली बार था जब गोयल ने लोकसभा का चुनाव मुंबई उत्तर सीट से लड़ा और जीते. गोयल सांसद होने के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. पीयूष गोयल ने 2017 से 2021 तक, रेल मंत्री का पद संभाला है. गोयल ने कोयला मंत्री, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में भी काम किया है.
रक्षा खडसे, प्रतापराव जाधव और मुरलीधर मोहोल ने ली शपथ
मोदी सरकार में आज रक्षा खडसे ने मंत्री पद की शपथ ली है. रक्षा खडसे NCP नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में खडसे ने फिर से जीत कर सभी को चौंका दिया है.
प्रतापराव जाधव ने भी आज मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. जाधव शिवसेना सांसद हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार नरेंद्र दगडू खेडेकर को लोकसभा चुनाव में हराया है. जाधव महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.
मोदी सरकार में आज मुरलीधर मोहोल की भी एंट्री हो चुकी है. मोहोल महाराष्ट्र के पुणे निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं. मुरलीधर मोहोल की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और उन्होंने कृषि और व्यवसाय को अपना पेशा घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: रामदास अठावले मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे या नहीं? साफ हुई तस्वीर