Fashion

Pm Narendra Modi Start Second Phase Of Kashi Tamil Sangamam Express Train Check Schedule Ann


Kashi Tamil Sangamam Express Train: उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल प्रशासन द्वारा बनारस से कन्याकुमारी के बीच वीकली काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार 17 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य को जाएगी.

पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर द्वारा बताया गया है कि नई ट्रेन संख्या 16367/16368 कन्याकुमारी- बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 दिसंबर चलाने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर इस नई गाड़ी का शुभारम्भ करेंगे. उद्घाटन दिवस यानी 17 दिसंबर दिन रविवार को यह गाड़ी कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे  प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.55 बजे मैहर, 16.15 बजे सतना स्टेशन आकर रात्रि 23:35 बजे बनारस पहुंचेंगी.

गाड़ी की नियमित सेवाएं
गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस बनारस से नियमित तौर पर 24 दिसंबर 2023 से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी.ट्रेन अगले दिन सोमवार को मध्य रात्रि 00.15 बजे सतना,00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर आकर अगले दिन मंगलवार को शाम 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेंगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, कन्याकुमारी से नियमित तौर पर 28 दिसंबर 2023 से प्रत्येक गुरुवार को शाम 20:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 13.15 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.33 बजे मैहर, 16.00 बजे सतना स्टेशन आकर शनिवार रात 23:35 बजे बनारस पहुंचेंगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नागरकोविल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरई, दिन्डुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडुतुरै, शीरकाषि, चिदंबरम, कडलूर पोर्ट, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम,  अरक्कोणम, पेरम्बूर, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपूर कागज़नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी), 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान, 01 एसएलआरडी एवं 01 ब्रेक वान सहित कुल  22 कोच रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: सीधी पेशाबकांड से लेकर उज्जैन रेप कांड तक की चर्चा, ये हैं एमपी के साल 2023 के बड़े अपराध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *