Sports

PM Narendra Modi South Africa Visit To Attend BRICS Summit 2023 – BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए PM मोदी दक्षिण अफ्रीका हुए रवाना, जाने से पहले कहा- बेहद उत्‍सुक हूं…


BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए PM मोदी दक्षिण अफ्रीका हुए रवाना, जाने से पहले कहा- बेहद उत्‍सुक हूं...

PM Modi ने कहा, “मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर उत्सुक हूं.”

खास बातें

  • PM मोदी BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना
  • जोहान्सबर्ग में आयोजित होने जा रहा है 15वां BRICS शिखर BRICS
  • पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात की संभावना

नई दिल्ली:

BRICS Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज यानी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से पहले पीएम मोदी का बयान सामने आया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह बयान जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें

जोहान्सबर्ग में द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर उत्सुक: पीएम

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं. मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है”.

प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकों को दिया गया अंतिम रूप

इससे पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को कहा कि जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन (BRICS summit) के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की द्विपक्षीय बैठकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकि,  उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच मुलाकात होने की संभावना पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

क्या पीएम मोदी और शी जिनपिंग की होगी मुलाकात?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 महामारी के बाद पहले व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी शहर के लिए रवाना हो रहे हैं.  यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत करेंगे, क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बाली में जी-20 बैठक में हुआ था पीएम और जिनपिंग का आमना-सामना

अगर यह द्विपक्षीय बैठक होती है तो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध के बाद यह इनके बीच पहली बैठक होगी. पीएम मोदी और शी जिनपिंग का पिछले साल नवंबर में बाली में जी-20 शिखर बैठक में थोड़ी देर के लिए आमना-सामना हुआ था.

इस बीच, भारतीय सेना और चीनी पीएलए के बीच विश्वास बहाली कदमों के तहत स्थानीय कमांडर स्तरीय वार्ता पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में जारी रही है.भारतीय और चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के कुछ बिंदुओं पर तीन साल से अधिक समय से टकराव की स्थिति में हैं. हालांकि ,दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *