PM Narendra Modi slams TMC Mamata Banerjee in NIA Bhupatinagar Blast case attack Lok Sabha Elctions 2024
PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा का खुला लाइसेंस दिया हुआ है. बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और उसके नेताओं पर केंद्र की जांच एजेंसियां पर हमले करने के आरोप लगाये.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी उस परिप्रेक्ष्य में आयी है जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआई) की टीम पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में 2022 में हुए विस्फोट की जांच करने को शनिवार (6 मार्च) को पहुंची थी तो उस पर हमला किया गया. इसमें टीम के एक सदस्य को चोट भी लगी थी और एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था.
‘कोर्ट को तमाम मामलों में करना पड़ रहा हस्तक्षेप’
पीएम मोदी ने इस घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाये कि टीएमसी नेताओं को हिंसा करने के मिले खुले लाईसेंस की वजह से ही इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल राज्य में हालात ऐसे हैं कि विभिन्न मामलों में कोर्ट हस्तक्षेप करना पड़ रहा है.
‘बंगाल में टीएमसी का सिंडिकेट राज कायम’
जलपाईगुड़ी में मेगा रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी का सिंडिकेट राज कायम है और पार्टी केवल अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने में दिलचस्पी रखती है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले पर भी ममता सरकार को घेरा और कहा कि टीएमसी सरकार, बंगाल में लूटपाट और आतंक की खुली छूट चाहती है. उन्होंने कहा कि वो (टीएमसी) अपने जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए यहां आने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीम पर हमले की साजिश रचती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी देश के कानून और संविधान की अवहेलना कर रही है.
5 जनवरी को ईडी की टीम पर हुआ था हमला
इस बीच देखा जाए तो इससे पहले भी गत 5 जनवरी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में जांच के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर की तलाशी के दौरान भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था. इसके बाद टीएमसी नेता को पार्टी ने निलंबित भी कर दिया था.
‘क्या जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग नहीं है?’
पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि आर्टिकल 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है. उनके इस तरह के विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग नहीं है? पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एक बंगाली थे, जिन्होंने अनुच्छेद 370 के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और अपने प्राणों की आहुति दे दी.
यह भी पढ़ें: Bhupatinagar Blast Case: टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- ‘बंगाल में बीजेपी-NIA गठबंधन’