News

PM Narendra Modi Slams Bihar CM Nitish Kumar On Objectionable Remarks Over Women In Assembly – दुनिया में बेइज्जती करवा रहे, कितना नीचे गिरोगे…: बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर बरसे PM मोदी



गुना की रैली में पीएम मोदी ने कहा, “INDIA अलायंस एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?”

पीएम मोदी ने महिलाओं से पूछा- “वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान या गौरव कर सकते हैं. कैसा दुर्भाग्य आया है देश का. मेरी माताएं-बहनें… मैं आपके सम्मान के लिए जो बन पड़ेगा, उसमें कभी पीछे नहीं हटूंगा.”

नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिया अमर्यादित बयान

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना (Bihar Caste Survey) पर बोलते समय शादीशुदा जोड़े के फिजिकल रिलेशन पर ऐसा अमर्यादित बयान दिया, जिसे लेकर महिला विधायक भी झेंप गईं. बीजेपी समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को घेरा है.

PM मोदी ने और क्या कहा?

गुना की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल. बिजली, सड़क, पानी, रोजगार, गरीबों के घर लापता थे. विकास भी लापता था. कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था, किसानों का कल्याण लापता था.”

कांग्रेस के लोग डबल डेंजर

पीएम मोदी ने कहा, “जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां हर योजना पर रोड़े अटकाती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब MP की बीजेपी सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था. मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं.”

मुफ्त अनाज पर मुकदमा कराएंगे

पीएम ने कहा, “कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि मोदी ने अब 5 साल तक गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा क्यों कर दी है. अब ये चुनाव आयोग जाएंगे, वहां जाकर मोदी के खिलाफ शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराएंगे. आप बताइए मुझे कांग्रेस की इन हरकतों से डरना चाहिए?”

ये भी पढ़ें:-

बिहार में आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव, विधानसभा में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

पटना में RJD कार्यकर्ताओं ने लगाया तेजस्वी यादव को ‘भावी मुख्यमंत्री’ बताने वाला पोस्टर

“अगर बिहार सरकार के आंकड़ों में गलती है तो केंद्र क्यों नहीं स्वयं जातिगत गणना करवा रही है?” : अमित शाह पर तेजस्वी का पलटवार

विधानसभा में अजीबो-गरीब टिप्पणी पर घिरे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने ‘सेक्स एजुकेशन’ बताकर किया बचाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *