Fashion

PM Narendra Modi Jalore Sirohi Lok Sabha Election Public Meeting attack on rahul gandhi Congress ann


PM Modi Jalore Public Meeting: लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसको लेकर राजनीतिक दल तेज गर्मी में भी चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक लगातार सभाएं व रोड शो कर मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उन सभाओं को रोड शो में भारी तादाद में लोग भी पहुंच रहे हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालोर सिरोही लोकसभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में भीनमाल में एक संभाग को संबोधित करते हुए कहा, ”कांग्रेस पार्टी के कितने हाल खराब है भाइयों अब देखिए जिस कांग्रेस पार्टी ने देश पर 60 साल राज किया. इसी कांग्रेस ने हमारी माता बहनों को शौचालय, घरेलू गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए जितना तरसाया है.”

‘पापों की सजा देश कांग्रेस को दे रहा है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार की दीमक देशभर में फैला कर पूरे देश को खोखला कर दिया है. उनके इन्हीं पापों की सजा देश कांग्रेस को दे रहा है. खासतौर से देश का युवा इतना गुस्से में है कि वह दोबारा कांग्रेस का मुंह तक देखना नहीं चाहता है.”

उन्होंने कहा, “राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आधे राजस्थान में कांग्रेस को बराबर सबक सिखा दिया है. राजस्थान की जनता तय कर लिया है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती हैं. देश की जनता ने 2014 से पहले देश के हालात देखे थे. कमजोर कांग्रेस को कोई भी धमका देता था. देशभर में लूट और भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ था.”

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं. क्या कैबिनेट ने जो निर्णय लिया हो उनकी ही पार्टी के एक नेता मीडिया के सामने उस अध्यादेश को फाड़ कर पन्ने हवा में उड़ा देते हैं. ऐसी दुर्लभ अस्थिर कांग्रेस पार्टी व उनका कुनबा क्या देश को चला सकता है क्या?

‘किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है पानी’
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में नर्मदा के बांध का शिलान्यास नेहरू जी ने किया था. उस बांध के निर्माण के लिए मेने मुख्यमंत्री रहते हुए उपवास भी किए थे. आप अंदाजा लगाइए की इतने सालों तक कांग्रेस ने बांध का निर्माण नहीं होने दिया, रोड अटकती रही है. मैंने उसका लोकार्पण किया है, इसके साथ ही हमने एक ऐसी योजना बनाई है. जिससे कि पानी राजस्थान में भी आ रहा है. चलो सांचौर के क्षेत्र में किसानों के खेतों तक पानी पहुंच रहा है.

‘पतंग उड़ाने से पहले ही कट गई है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी ने कभी 400 सीटें देश में जीती थी. अब वो ही पार्टी 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है. आज कांग्रेस की हालत यह है कि कांग्रेस पार्टी का टिकट लेने वाला कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने अवसरवादी इंडी अलायंस (इंडिया गठबंधन) बना लिया है. जिसकी पतंग उड़ाने से पहले ही कट गई है. कहने को तो गठबंधन है लेकिन अब हालत देखिए कई राज्यों में यह गठबंधन वाले ही आपस में लड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में लोकसभा के चुनाव में 25% लोकसभा की सीटें ऐसी है. जहां यह गठबंधन के लोग एक दूसरे को मारने काटने में लगें है. एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अगर जिस गठबंधन में चुनाव से पहले इतनी लड़ाई चल रही है. तो चुनाव के बाद लूट के लिए कितनी ज्यादा लड़ाई लड़ेंगे. इसकी कल्पना कर सकते हैं. क्या ऐसे लोगों को इतना बड़ा देश सपोर्ट कर सकते हैं क्या?

ये भी पढ़ें: बैंड और डीजे पर नाचते गाते निकाली महावीर जयंती की रथ यात्रा, जगह – जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *