News

PM Narendra Modi Interview 10 Big Points G 20 Corruption Economy Terrorism


PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में जी-20 सम्मेलन, देश की अर्थव्यवस्था, रूस-यूक्रेन युद्ध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि 2047 तक भारत विकसित देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि गैर जिम्मेदार फाइनेंशियल पॉलिसी और लोकलभुवान वादे थोड़े समय के लिए राजनीतिक रूप से फायदा दे सकते हैं, लेकिन  लंबी अवधि में इसकी सामाजिक और आर्थिक कीमत चुकानी पड़ सकती है. वहीं, जी-20 सम्मेलन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके दिल के बेहद करीब है. इसके जरिए हमारी बातों और दृष्टिकोण को दुनिया सिर्फ विचारों के रूप में नहीं बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देख रही है. रविवार (3 सितंबर) को पीटीआई की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू जारी किया गया. आइए जानते हैं इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें-

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता में कई सकारात्मक प्रभाव हुए हैं, जिनमें से कुछ उनके दिल के बेहद करीब हैं. कश्मीर और अरूणाचल प्रदेश में जी-20 की बैठकें कराए जाने पर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को खारिज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर हिस्से में बैठक कर सकते हैं.
  2. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों को दूसरे राज्यों के लोगों पर भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने दिल्ली के बाहर हाईप्रोफाइल वैश्विक स्तर के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए. उन्होंने कहा कि सबसे पिछड़े और नजरअंदाज किए गए लोगों को संबोधित करने की उनकी सरकार की डोमेस्टिक एप्रोच वैश्विक स्तर पर उनका मार्गदर्शन कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 प्रेसीडेंसी का विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम’ सिर्फ नारा नहीं बल्कि देश के सांस्कृतिक लोकाचार से प्राप्त व्यापक दर्शन है.
  3. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए फाइनेंशियल पॉलिसी और लोकलुभावन वादे हमें राजनीतिक लाभ दे सकते हैं, लेकिन इनके प्रभाव को लंबे समय के लिए देखा जाए तो इसकी सामाजिक और आर्थिक तौर पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसी नीतियों का हर्जाना सबसे गरीब और कमजोर लोगों को भुगतना पड़ता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *