PM Narendra Modi inaugurate Delhi stretch of RRTS in Ghaziabad for Sahibabad to Anand Vihar Namo Bharat
RRTS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी 29 दिसंबर को गाजियाबाद के साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मद्देनजर गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने आठ थाना क्षेत्रों को ड्रोन रहित क्षेत्र घोषित किया है.
अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.’ पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (उपद्रव या खतरे की आशंका के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) भी लागू की है.
इन स्टेशनों पर चलती है नमो भारत
राजेश कुमार ने कहा, ‘पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हम जल्द ही कार्यक्रम के दौरान सुचारू आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तन योजना जारी करेंगे.’ नमो भारत ट्रेनें भारत की भविष्य की क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली का हिस्सा हैं, जो आधुनिक, हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं. स्मार्ट टिकटिंग, आरामदायक सीटिंग और बेहतर सुरक्षा प्रणालियों जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करते हुए एक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करना है.
कानपुर में हुई थी मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी! पूर्व पीएम का रहा है खास रिश्ता
साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच आरआरटीएस का पहला 17 किलोमीटर का प्राथमिकता वाले खंड का 20 अक्टूबर, 2023 को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था. उसके बाद से वर्तमान में नमो भारत सेवाएं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर और मेरठ दक्षिण सहित नौ स्टेशनों तक 42 किलोमीटर के गलियारे में संचालित होती हैं. जिसके बाद अब रविवार को इसके दूसरे खंड का उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे हैं.