News

PM Narendra Modi in Podcast with Lex Fridman India China conflict Xi Jinping meeting galwan valley attack | ‘2020 में बॉर्डर पर जो हुआ, उससे हुए दूर’, चीन-भारत के रिश्तों पर बोले पीएम मोदी


PM Modi Podcast: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन के मौजूदा रिश्तों पर टिप्पणी की. चीन के साथ पूर्व में तनाव के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवाद के बजाय बातचीत का समर्थन किया और कहा कि भारत और चीन के बीच मतभेद स्वभाविक हैं, लेकिन मजबूत सहयोग दोनों पड़ोसियों के हित में है और यह वैश्विक स्थिरता के लिए भी आवश्यक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और चीन सीमा पर 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर झड़पों से पहले वाली स्थितियों को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. वर्ष 1975 के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच टकराव ने संघर्ष का रूप ले लिया था. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के जवानों की मौतें हुई थी.

‘2020 में बॉर्डर पर जो हुआ, उससे हुए दूर’

पीएम मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “साल 2020 में सीमा पर जो घटनाएं घटी, उस वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ गई. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी मुलाकात हुई. उसके बाद से सीमा पर की स्थिति में सुधार हो चुका है. अब सीमा पर 2020 की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है. अब धीरे-धीरे वो पुराना विश्वास वापस आ जाएगा और उसमें समय लगेगा क्योंकि बीच में 5 साल का अंतराल आ गया था.”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच सहयोग न केवल दोनों देशों के लिए लाभकारी है, बल्कि वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए भी आवश्यक है. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि 21वीं सदी एशिया की सदी है, हम चाहते हैं कि भारत और चीन स्वस्थ और स्वाभाविक तरीके से प्रतिस्पर्धा करें. प्रतिस्पर्धा बुरी चीज नहीं है, लेकिन इसे कभी संघर्ष में नहीं बदलना चाहिए.’’

‘भारत और चीन के बीच संबंध नये नहीं’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध नये नहीं हैं, क्योंकि दोनों देशों की संस्कृति और सभ्यताएं प्राचीन हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक दुनिया में भी वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यदि आप ऐतिहासिक रिकॉर्ड को देखें तो सदियों से भारत और चीन ने एक-दूसरे से सीखा है. साथ मिलकर, उन्होंने हमेशा किसी न किसी तरह से वैश्विक भलाई में योगदान दिया है. पुराने रिकॉर्ड बताते हैं कि एक समय भारत और चीन अकेले दुनिया के जीडीपी का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा रखते थे. भारत का कितना बड़ा योगदान था. मेरा मानना है कि गहरे सांस्कृतिक संबंधों के साथ हमारे संबंध बेहद मजबूत रहे हैं.’’

‘भारत और चीन के बीच संघर्ष का इतिहास नहीं’

तीन घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम सदियों पीछे मुड़कर देखें तो भारत और चीन के बीच संघर्ष का कोई वास्तविक इतिहास नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा एक-दूसरे से सीखने और एक-दूसरे को समझने के बारे में रहा है. एक समय चीन में बौद्ध धर्म का गहरा प्रभाव था और उस दर्शन का उद्भव भारत में हुआ. भविष्य में भी हमारे संबंध उतने ही मजबूत रहने चाहिए और आगे बढ़ते रहने चाहिए. मतभेद स्वाभाविक हैं. जब दो पड़ोसी देश होते हैं, तो कभी-कभी असहमति होती है.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवार में भी सब कुछ सही नहीं होता, लेकिन हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि मतभेद, विवाद में तब्दील नहीं हों. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम सक्रिय रूप से बातचीत की दिशा में काम कर रहे हैं. विवाद के बजाय, हम बातचीत पर जोर देते हैं, क्योंकि केवल बातचीत के माध्यम से हम एक स्थायी सहकारी संबंध का निर्माण कर सकते हैं, जो दोनों देशों के सर्वोत्तम हितों को पूरा करता है.’’

ये भी पढें : ये भी पढ़ें : ट्रंप पर जताया भरोसा, पाकिस्तान को लताड़! पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में शी जिनपिंग पर कह दी बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *