PM Narendra Modi in Madhya Pradesh first time after assembly election what are the programs know in detail
PM Modi In Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (11 फरवरी) को मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत के बाद मोहन यादव सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं. नई सरकार के गठन के बाद पहली बार PM मोदी का दौरा मध्य प्रदेश में होने जा रहा है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी सूबे के झाबुआ में आदिवासी समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
PM के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे देश भर से आए आदिवासियों के प्रतिनिधि
राज्य बीजेपी मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया कि गोपालपुरा में होने वाले सम्मेलन में देश भर से आदिवासी हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले इस साल राज्य में मोदी की यह पहली यात्रा होगी. राज्यों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए छह लोकसभा सीटें आरक्षित हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे.
योजना के तहत विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित करेंगे.
रखेंग विश्वविद्यालय की आधारशीला
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे जो राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के युवाओं को सुविधाएं प्रदान करेगा. 170 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा.
लोकसभा चुनाव के लिए बेहद खास है PM का दौरा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक, झाबुआ में रविवार को आयोजित रैली ऐतिहासिक होने वाली है. इसी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से पार्टी को अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग सहित सभी समाज का समर्थन मिला है, उससे संगठन काफी उत्साहित है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में PM मोदी का संबोधन निश्चित तौर पर इन समूहों के बीच अच्छा संदेश देने वाला होगा. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में PM का पहला दौरा, वह भी आदिवासी बहुल क्षेत्र में करके, एक खास मैसेज बीजेपी इस समुदाय के बीच देना चाहती है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)