News

Pm Narendra Modi Highlighted The Key Reforms Implemented Said India is writing the story of success


World Leader Forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 अगस्त) को भारत को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े अवसरों की भूमि बताते हुए कारोबार क्षेत्र में सुधार, स्थिर नीति वाली व्यवस्था और विकास का वादा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन हमारा मंत्र रहा है. जहां देश के लोग भी हमारे इस सेवाभाव को देख रहे हैं. देश के लोग बीते 10 सालों में देश की उपलब्धियों को देख रहे हैं. इसलिए आज भारत के लोग एक नए विश्वास से भी भरे हुए हैं.

‘ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्वास खुद पर, विश्वास देश की प्रगति पर, विश्वास नीतियों पर, विश्वास निर्णयों पर और विश्वास नीयत पर भी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते सालों में हम भारतीयों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने में सफल हुए हैं. हमारी सरकार ने भारत के करोड़ों-करोड़ नागरिकों के जीवन को छुआ है. देश के नागरिकों को सुशासन देना हमारा संकल्प है.

10 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था करीब 90% बढ़ी- पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था 35% बढ़ी है. लेकिन इन्हीं 10 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था करीब 90% बढ़ी है. ये वो ग्रोथ है, जो हमने हासिल की है. जिसका हम वादा करते हैं और ये ऐसे ही आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर बेहतरीन संवाद हुए होंगे. ये संवाद तब हुए, जब भारत को लेकर पूरा विश्व एक विश्वास से भरा हुआ है.

‘भारत में सुधार का असर अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन पर दिखा’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज एक अलग ही सक्सेस स्टोरी लिख रहा है. जहां भारत में हमने सुधार का असर अपनी अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन पर देखा है. हमने गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घरों को स्वीकृति दी. UPS की घोषणा की, 1 लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड के विस्तार का फैसला हुआ. बेहतर क्वालिटी के बीजों की 100 से अधिक किस्में जारी की. साथ ही 2 लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा हुई, जिसका सीधा फायदा 4 करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिलेगा.

‘तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों से भी कम समय में कई बड़े फैसले लिए’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन 100 दिन के भीतर ही देश में 11 लाख ग्रामीण सामान्य परिवारों से 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं. हालांकि, अभी हमारी तीसरी बार की सरकार बने 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. हम भौतिक मूलढ़ांचे को आधुनिक बनाने में जुटे हैं. हम सामाजिक अवसंरचना का विस्तार कर रहे हैं. इसके साथ ही हम सुधार में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बीते 3 महीनों में हमने गरीबों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं.

‘टेक्नॉलाजी ने हमारी ग्रोथ को गति दी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना हर भारतीय की इच्छा है और दुनिया की भारत से उम्मीदें भी हैय इसके लिए देश में एक क्रांति चल रही है. आज देश में MSMEs को जितना सपोर्ट मिल रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि बीते सालों में टेक्नॉलाजी ने हमारी ग्रोथ को गति दी है. अब टेक्नॉलाजी के साथ-साथ टूरिज्म भी भारत की ग्रोथ का एक मजबूत पिलर बनेगा.

दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए भारत टॉप डेस्टिनेशन हो- PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए भारत टॉप डेस्टिनेशन हो, ये प्रयास भी आज देश कर रहा है. आज भारत में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्रों को भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है. आज हमारा देश बदलाव में सबकी भागीदारी पर जोर दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि G20 की अध्यक्षता के दौरान हमने अपने अफ्रीकन मित्रों को सशक्त करने में मदद की, हमने ग्लोबल साउथ की आवाज उठाई. अब हम एक ऐसा वर्ड ऑर्डर चाहते हैं, जो सभी देशों खासकर ग्रोथ की बात करें.

‘भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लिया संकल्प’

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारा विश्वास है कि भारत का भविष्य इससे कहीं बेहतर होने वाला है. हमने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. हम जानते हैं कि आप भी देश की इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि भारत में ज्यादा से ज्यादा कंपनियां ग्लोबल ब्रांड बनें.

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: जेल की ‘रोटी-सब्जी’ पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *