PM Narendra Modi Gujarat Mehsana Visit Live Updates Development Projects Sardar Patel Anniversary
PM Modi in Mehsana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (30 अक्टूबर) से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और गुजरात को 5,950 रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी मेहसाणा जिले के दबहोदा गांव में विकास परियोजनाओं का ऐलान करने वाले हैं. इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मंगलवार को एकतानगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भारत के पहले उप प्रधान मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. सोमवार को जिन प्रोजेक्ट्स को शुरू किया जाएगा, उसमें भारतीय रेलवे, गुजरात रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GRIDE), जल संसाधन विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क और भवन विभाग और शहरी विकास विभाग सहित कई सरकारी विभागों के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
इस प्रोजेक्ट्स से मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटन जिलों को फायदा मिलने वाला है. इन जिलों में कुल 16 प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से आठ का उद्घाटन और लोकार्पण सोमवार को किया जाएगा. गुजरात में प्रधानमंत्री लंबे समय के बाद जा रहे हैं. पीएम मोदी इन दो दिनों के दौरान न सिर्फ गुजरात को तरह-तरह की विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं, बल्कि वह लोगों को संबोधित करने वाले हैं.
पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. पीएम मोदी ने इस दिन ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने महीने के आखिरी रविवार को होने वाले अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए इसका ऐलान किया. पीएम ने बताया कि ये संगठन राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न आयोजनों में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी करने का अवसर देगा. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है.