PM Narendra Modi Exclusive Interview says If person caught without ticket more than 10 times his photo will be put up on platform
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि जब ट्रेन में टीटी बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होंगे जो बार-बार बिना टिकट यात्रा कर रहे होंगे और बार-बार पकड़े जाएंगे.
बिना टिकट ट्रेन में यात्रा पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी ने बताया जो शख्स 10 से ज्यादा बार बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा जाए, उसकी फोटों प्लेटफार्म में लगा दी जाए. क्योंकि लोगों को पता है जो गैरकानूनी काम करेगा उसकी फोटो लगेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि ये सज्जन इस तारीख को इस समय बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए. ऐसे में जो बगल में बैठे यात्रा कर रहा होगा. वो कहेगा यही बिना टिकट वाला है. वो ही शख्स टीटी को बुलाएगा. क्योंकि लोगों को पता है जो गैरकानूनी काम करेगा उसकी फोटो लगेगी.
पीएम मोदी ने बताया कि ये देश में होने वाला है. मैं देख रहा हूं. पीएम ने कहा कि अगर, इस काम में मीडिया मेरी मदद करें तो एक बहुत बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई मेंरी 10 साल की तपस्या है. उन्होंने कहा किअगले 5 सालों में भ्रष्टाचार की लड़ाई जनता लड़ेगी. क्योंकि जनता को पता है कि कोई रक्षक है.
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई में मुझे जनता का साथ मिलेगा. अगर कोई रिश्वत मांगेगा तो जनता उसकी शिकायत करेगी.
Published at : 28 May 2024 11:28 PM (IST)