PM Narendra Modi condemns attack on danish pm mette frederiksen says Deeply concerned
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले की निंदा की. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत इस हमले की कड़ी निंदा करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले की खबर सुनकर मैं बहुत चिंतित हूं. हम हमले की निंदा करते हैं. मैं अपने मित्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
दरअसल, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडरिक्सन पर राजधानी कोपेनहेगन की सड़क पर हमला हुआ है. हमले से प्रधानमंत्री सदमे में हैं. शहर के मध्य एक चौराहे पर एक शख़्स प्रधानमंत्री की ओर बढ़ा और उन पर हाथ चला दिया. हालांकि, आरोपी हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक हमले के मक़सद के बारे में पता नहीं चला है.
Deeply concerned by the news of the attack on Mette Frederiksen, Denmark’s Prime Minister. We condemn the attack. Wishing good health to my friend. @Statsmin
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2024
ये भी पढ़ें: अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी, जल्द लग सकती है मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर