PM Narendra Modi celebrate his birthday today in Odisha Subhadra Yojana started Check Shechedule here
PM Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और पीएम मोदी 74 वर्ष के हो गए हैं. पीएम मोदी हर साल अपना जन्मदिन देश के अलग-अलग जगहों पर जाकर मनाते हैं और कई बार इसमें सरकारी कार्यक्रम को भी शुरू या पूरे करते हैं. आज पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर ओडिशा में रहने वाले हैं. देश में आज विश्वकर्मा जयंती का पर्व भी मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी कैसे मना रहे अपना जन्मदिन?
पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिन ओडिशा यात्रा के दौरान मनाएंगे. ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ सहित प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आज मंगलवार के दिन भुवनेश्वर के गडकाना में पीएम आवास योजना के तहत 26 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां के सैनिक स्कूल के पास गडकाना स्लम इलाके में जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.50 बजे ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और इसके बाद पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करने के लिए गड़कना गांव जाएंगे. (पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक)
ओडिशा सरकार ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मौके पर भुवनेश्वर में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. सरकारी दफ्तर दिन के पहले पहर में बंद रहेंगे. पीएम मोदी के आगमन के लिए महिलाएं खास तौर से उत्साहित हैं और सुभद्रा योजना के शुभारंभ के लिए इंतजार कर रही हैं.
सुभद्रा योजना क्या है और कौन होंगे लाभार्थी
महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी. ये वित्तीय सहायता योजना हर साल 1 करोड़ से ज्यादा गरीब महिलाओं को 10,000 रुपये दिया करेगी. इस योजना का नाम भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा के नाम पर रखा गया है. यह चुनाव से पहले बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक थी. पांच साल की अवधि के लिए दो समान किस्तों में इसके तहत दस हजार रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे. ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की बहुत मान्यता है और हर साल इनकी रथ यात्रा भी निकलती है जिसकी धूम देखते ही बनती है.
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से कर सकते हैं बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम आवास योजना के बेनेफिशयरीज से बातचीत करने की संभावना है. बाद में वह सुभद्रा योजना का शुभारंभ करने के लिए जनता मैदान के लिए रवाना होंगे. सुभद्रा योजना के शुभारंभ के सहित पीएम मोदी आज 17 सितंबर को कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को देश को सौंपेंगे.
गडकना गांव में थोड़ी देर रहने के बाद दोपहर 12 बजे के आसपास उनका जनता मैदान पहुंचने का कार्यक्रम है. सुभद्रा योजना के शुभारंभ के अलावा पीएम मोदी 2871 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं और 1000 करोड़ की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Vegetable Rate: चावल-दालों और सब्जियों के भाव आएंगे नीचे, देश में बारिश से है राहत का कनेक्शन-जानें