PM Narendra Modi And Donald Trump Likely To Meet On 13th February May Host A Dinner
PM Modi US Visit: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके लिए गए फैसलों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात की चर्चा जोरों पर है. इन सब के बीच खबर है कि दोनों बड़े नेता 13 फरवरी, 2025 को मुलाकात कर सकते हैं. पीएम मोदी इसी महीने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं और इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप उनके लिए डिनर का आयोजन भी कर सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों के हवाले से बताया है कि पीएम मोदी का फ्रांस का दौरा पूरा होने के बाद 12 फरवरी की शाम को उनके वाशिंगटन पहुंचने की उम्मीद है. वह 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे. उम्मीद है कि वह अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले ट्रंप ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?
उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत की. आशा है कि वो अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.” मामले से परिचित लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और इस कार्यकाल में भारत में अमेरिकी वाणिज्यिक हितों के लिए और अधिक आक्रामक तरीके से काम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
डोनाल्ड ट्रंप कब आएंगे भारत?
ट्रंप ने संकेत दिया था कि उन्होंने मोदी के साथ अवैध अप्रवास के मुद्दे पर चर्चा की और मोदी सही काम करेंगे. वहीं भारत पहले ही कह चुका है कि वह उन सभी भारतीयों को वापस ले लेगा जो अवैध रूप से अमेरिका में घुस गए थे. नए अमेरिकी प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा ले चुके हैं और ट्रंप और मोदी के बीच बातचीत में इसको लेकर चर्चा हुई. संभावना है कि ट्रंप इस साल के अंत में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी का दिखा असर, इस छोटे से देश ने दे दिया चीन को बड़ा झटका