Sports

PM Modis Confidence On Eastern India States Lok Sabha Elections 2024 Exclusive Interview – BJP के लिए पूरब से खुल रहा 400 पार का द्वार? NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM मोदी के इस जोश के मायने समझिए


पीएम मोदी को पूर्वी राज्यों से क्यों है उम्मीद?

पिछले 10 साल में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के लिए कई योजनाओं पर काम किया है. पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार एवं झारखंड को लेकर भी बीजेपी की तरफ से बड़ी तैयारी की गयी है. बिहार में एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी हुई वहीं झारखंड बीजेपी का पुराना गढ़ रहा है. हालांकि झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने अपने पुराने दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी की वापसी करवाकर पार्टी को मजबूती दी है.

बंगाल में बीजेपी पिछले एक दशक से लगातार ग्राउंड जीरो पर काम करती रही है. वहीं ओडिशा में बीजेपी के पास अभी 8 सांसद हैं और बीजेपी की तरफ से इसे बढ़ाने के लिए जद्दोजहद जारी है. 

पूर्वी राज्यों का क्या है समीकरण? 

बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा की अगर बात करें तो इन राज्यों में लोकसभा की कुल 117 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 77 सीटों पर सफलता मिली थी. बिहार की 40 में से 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी. झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी. बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. ओडिशा की 21 सीटों में से बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी. इन 4 राज्यों में अभी भी ऐसी 40 सीटें हैं जहां बीजेपी को पिछले चुनाव में जीत नहीं मिली थी. एनडीए के मिशन 400 को लेकर बीजेपी इन क्षेत्रों में विस्तार चाहती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

किस राज्य में कितनी सीटें बढ़ाने का है लक्ष्य

भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की तरफ से बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य है ऐसे में बिहार में एनडीए एक सीट बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. वहीं अगर बात झारखंड की करें तो 14 में से 12 सीटें एनडीए के पास है. एनडीए की कोशिश सभी 14 सीटों पर जीतने की है. एनडीए 2 सीट झारखंड में बढ़ाना चाहती है. बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में 35 सीटों का लक्ष्य एनडीए ने रखा है. अर्थात एनडीए 17 सीटों को बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. ओडिशा में भी बीजेपी का मिशन 15 सीट है. ऐसे में ओडिशा से भी 7 सीटों की बढ़ोतरी की उम्मीद बीजेपी कर रही है. इन राज्यों में पिछले चुनाव की तुलना में 27 अधिक सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ एनडीए काम कर रही है. 

पूरब बीजेपी के लिए क्यो है अधिक महत्वपूर्ण? 

पश्चिम के राज्य गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बीजेपी पहले से ही शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. इन राज्यों में बीजेपी की कोशिश पिछले चुनाव परिणाम को दोहराने की है. वहीं इन पूर्वी राज्यों में बीजेपी के पास यह संभावनाएं है कि पश्चिम के राज्यों में होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई करते हुए मिशन 400 के लिए कुछ अधिक सीटें निकाल लिया जाए.

उत्तर भारत में भी पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त की है कम संभावना

उत्तर भारत के राज्यों की अगर बात की जाती है तो मुख्यरूप से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की बात होती है. इन राज्यों में या तो बीजेपी पूरी सीट जीत चुकी है या बहुत कम संभावना है कि कुछ सीटों की बढोतरी हो पाए. ऐसे में पीएम मोदी के लिए अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पूर्वी राज्य बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं. 

पीएम को पूर्वी राज्यों के अलावा तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से भी है उम्मीद

पीएम मोदी ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में हमें ऐसी सफलता मिलेगी जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर रहे होंगे. बीजेपी के मिशन के लिए ये दो राज्य बेहद महत्वपूर्ण हैं. दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक के बाद यही दो राज्य हैं जहां बीजेपी की मजबूत एंट्री रही है. तेलंगाना में 17 लोकसभा की सीटें हैं. बीजेपी को पिछले चुनाव में 4 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी इस बार अपने इस संख्या को 2 अंकों में पहुंचाना चाहती है. वहीं अगर बात आंध्रप्रदेश की करें तो बीजेपी ने एक मजबूत गठजोड़ इस राज्य में तैयार किया है.

आंध्रप्रदेश में बीजेपी का तेलगु देशम पार्टी और प्रजा राज्यम पार्टी के साथ गठबंधन है. कांग्रेस और YSRCP के मैदान में रहने के कारण राज्य में हो रहे त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को एक बड़ी जीत की उम्मीद दिख रही है. 

पीएम मोदी ने जिन राज्यों का किया जिक्र चौथे चरण में है वो अहम

पीएम मोदी ने जिन राज्यों का जिक्र एनडीटीवी के साथ बातचीत में की वो ऐसे राज्य हैं जिनकी सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे. तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर सोमवार को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *