News

PM Modi Write Letter To Japan Pm Fumio Kishida For Devastation Caused By Earthquake


Japan Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा को पत्र लिखा है. इस पत्र में पीएम मोदी ने नए साल के पहले दिन जापान में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर चिंता जताई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान के लोगों और वहां की सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की. पीएम ने उन परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई, जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया. 

फाइनेंशियल एक्प्रेस के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान को आश्वासन दिया कि भारत इस आपदा में उनकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है. बता दें कि जापान में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से वहां की कई ईमारतें ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गईं थी, जिससे काफी नुकसान हुआ. इस भूकंप में  शुक्रवार (5 जनवरी) तक 92 लोगों की मौत हो गई, जबकि 240 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की तालाश जारी है.

अभी मलबे में फंसे हैं कई लोग
बचावकर्मी अभी भी मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. घरों के ढहने की वजह से उसके मलबे सड़कों पर आ गए हैं. इस वजह से बचावकर्मियों को रेस्क्यू करने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जापान में आए तेज भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक वीडियो मे रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन हिलने लगी, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए थे.

भूकंप के बाद आई सुनामी
जापान में भूकंप के आते ही सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी. जापान के टोयामा प्रान्त में भूकंप के बाद तेज लहरें समुद्री तट से टकराई. सूनामी के खतरे को देखते हुए ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों को जगह खाली करने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें: ‘…तो ही राज्यपाल बर्खास्त कर सकते हैं’, तमलिनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *