Sports

PM Modi Will Visit MP On August 12, Will Inaugurate And Lay The Foundation Stone Of Many Projects – 12 अगस्त को MP जाएंगे PM मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास



पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर के समय सागर जिला पहुंचेंगे, जहां वह संत रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे इसके बाद वह धाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह संत रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि प्रमुख संतों और समाज सुधारकों को सम्मानित करना, प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की एक विशेष पहचान रही है और उनकी दूरददृष्टि से प्रेरित होकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में संत रविदास स्मारक का निर्माण किया जाएगा.

इस भव्य स्मारक में संत रविदास के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी. इस स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण के पूरा होने को चिन्हित करने वाली परियोजना का लोकार्पण करेंगे. पीएमओ ने कहा कि 2,475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है.

पीएमओ के मुताबिक अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी. प्रधानमंत्री 1,580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है.

ये भी पढ़ें:-

 

“देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा”: लोकसभा में बोले पीएम मोदी

I.N.D.I.A…. ऐसा करके विपक्ष ने कर दिए इंडिया के टुकड़े-टुकड़े: लोकसभा में PM का वार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

अधीर रंजन चौधरी ने संसद से निलंबित होने के बाद अपना पक्ष बताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *