Sports

PM Modi Will Lay The Foundation Stone Of Many Projects On His Two-day Visit To Gujarat From Today – पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे


पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 26-27 सितंबर को गुजरात का दौरा करेंगे और इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 27 सितंबर को पूर्वाह्न करीब 10 बजे, प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्चतर और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी.

इसमें कहा गया है, ‘‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू किया गया था.”

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत 28 सितंबर 2003 को हुई थी.

बयान में कहा गया है कि 27 सितंबर को दोपहर करीब पौने एक बजे मोदी छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *