News

PM Modi Viksit Bharat Sankalp Yatra In Varanasi Talks About 2047 Goal | विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा


Viksit Bharat Sankalp Yatra: वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए. पीएम बोले, “जो लोग अभी घर से वंचित हैं उनको भी मोदी की गारंटी के तहत जल्द ही घर मिलने वाले हैं. महादेव की हम सभी पर कृपा बनी रहे, ताकि हम विकसित भारत के कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाएं.”

उन्होंने कहा, “हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं, उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए ध्यान देने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक बिना किसी रोक-टोक के सही समय पर पहुंचें. अगर इस समय 140 करोड़ देशवासी विकास के लिए काम करने का संकल्प लें तो 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा.”

जैसा कहा था वैसा काम हुआ कि नहीं- पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, “मैंने जो कहा था और मैं जो काम कर रहा था, उसे आपके मुंह से सुनना चाहता हूं कि वैसा हुआ है कि नहीं, जिसके लिए होना चाहिए था, उसके लिए हुआ है या नहीं हुआ है.”

सरकारी योजना के लाभ पर क्या बोले?

पीएम मोदी ने लोगों से पूछा, “सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई. कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी, जितना तय था योजना का उतना लाभ मिला या उससे कम मिला.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने देखा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जहां-जहां गई है, वहां पर सरकारी अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है. उनको अपने काम का संतोष होने लगा है. बहुत कम ही लोग हैं जो इसकी ताकत समझते हैं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से हो क्या रहा है.”

पीएम बोले, “जब कोई अधिकारी या कर्मचारी यह बात सुनता है कि उसने कभी जिस फाइल पर काम किया था, उसके कारण किसी व्यक्ति की जिंदगी बच गई तो उसका भी काम करने का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है.”

काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की. इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया. इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया था.

ये भी पढ़ें: Article 370 Verdict: ‘आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लाह का निर्णय नहीं’, बोली पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *