Fashion

PM Modi Uttar Pradesh end internal conflict Delhi big meeting held soon


UP BJP Politics: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अच्छे परिणाम नहीं आए थे. चुनाव में आए परिणाम को लेकर समीक्षा बैठक भी की गई थी. वहीं इस हार का कारण प्रदेश में चल रहे आंतरिक कलह को माना गया. वहीं आंतरिक कलह का होने वाले उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़े इसके पहले ही इसे शांत करने के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है. सूत्रों की मानें तो 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यूपी के मामले पर अलग से बैठक हो सकती है. 

संभावित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत की दिग्गज नेता शामिल हो सकते है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी दिल्ली जाएंगे. इस बैठक के बाद सीएम योगी पीएम मोदी से मुलाकात भी कर सकते है. इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. 

भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व यूपी के सभी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. इसमें प्रदेश के भाजपा नेताओं के बयानबाजी से बिगड़ रहे माहौल के साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा संभव है.सूत्रों का कहना है कि बैठक में विधानसभा की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी मंथन होगा. आपको बता दें  कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान के बाद कई विधायक व नेताओं में सरकार को घेरने की होड़ मच गई है.

संगठन में हो सकता है बदलाव
जानकारी के अनुसार भाजपा ने 25-26 जुलाई को दिल्ली में भाजपा ने सभी प्रदेश के संगठन मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इसमें यूपी को लेकर खास चर्चा होने की बात कही जा रही है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों की मानें तो  वहीं इस बैठक के बाद जल्द ही भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव हो सकता है. बता दें कि इससे पहले  ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी लखनऊ आकर लोकसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा कर अपना फीडबैक शीर्ष नेतृत्व को सौंप चुके है.

ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में ठेकेदारों की तय होगी जिम्मेदारी! सड़कों की मरम्मत न किए जाने की शिकायतों पर सीएम योगी का निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *