PM Modi Used To Talk About NCPs Corruption, Now Take Action Against The Culprits: Sharad Pawar – NCP के भ्रष्टाचार पर बात करते थे PM मोदी, अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें: शरद पवार
मुंबई: शरद पवार ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं के भ्रष्टाचार पर बात की थी, लिहाजा अब उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें दंडित करना चाहिए. पवार ने नासिक जिले के येवला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के पास सारी सरकारी मशीनरी है. उन्हें इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें दंडित करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें
शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार और राकांपा के आठ विधायकों के महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के एक सप्ताह बाद येवला में रैली करके अपनी राज्यव्यापी यात्रा शुरू की. येवला पार्टी के बागी नेता तथा मंत्री छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है.
पवार की यात्रा के लिए उत्तर मुंबई से 250 किलोमीटर दूर एक छोटे से कस्बे येवला को चुना जाना पार्टी को फिर से खड़ा करने की उनकी कोशिशों को दर्शाता है. मोदी ने भोपाल में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा के नेताओं पर 70 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था.
शरद पवार ने येवला रैली में राकांपा के बागी नेताओं से उनकी उम्र को मुद्दा नहीं बनाने को कहा. पवार ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए काम करते रहेंगे. भुजबल का नाम लिए बिना पवार ने कहा, “मैंने कुछ लोगों पर विश्वास करके गलती की, लेकिन मैं इसे दोहराउंगा नहीं. मैं उस गलती की माफी मांगने यहां आया हूं.” रैली से पहले शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने बारिश में भीगते हुए एक वाहन में बैठे अपने पिता की तस्वीर साझा की.
ये भी पढ़ें :
Maharashtra Crisis : NCP में चल रही ‘लड़ाई’ के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार
* एनसीपी टूटी नहीं, शरद पवार की ओर से आयोजित बैठक आधिकारिक नहीं : प्रफुल्ल पटेल
* “शरद पवार की उम्र बताकर बटोरना चाहते हैं लोगों की सहानुभूति” : डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस