PM Modi UAE Visit PM Narendra Modi Full Speech in Abu Dhabi Ahlan Modi Program in UAE PM Modi tells 2015 UAE visit story related to Crown Prince Nahyan
‘जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे, मैं दे दूंगा’, साल 2015 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह बात कही थी. तब पीएम मोदी ने उनके सामने मंदिर का प्रस्ताव रखा था. मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को अबू धाबी में अहलन मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि 2015 में जब वह पहली बार यूएई के दौरे पर आए और मंदिर के लिए प्रस्ताव रखा तो क्राउन प्रिंस नाहयान ने बिना एक पल गंवाए प्रस्ताव पर हां कह दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (14 फरवरी) को बसंत पंचमी के दिन अबू धाबी में भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. कल वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यूएई के क्राउन प्रिंस नाहयान से जुड़ा यह किस्सा याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने मंदिर का प्रस्ताव रखा तो नाहयान ने कह दिया जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे, मैं दे दूंगा.
UAE में क्या बोले पीएम मोदी?
कल यहां ‘अहलन मोदी’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मोदी ने यहां बताया कि पहली बार प्रधानमंत्री बनने के थोड़े ही समय बाद 2015 में वह यूएई के दौरे पर आए थे. तब उ्होंने प्रिंस नाहयान के सामने अबू धाबी में मंदिर के निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिसे प्रिंस ने बिना एक पल गंवाए पास कर दिया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे 2015 में अपनी पहली यूएई यात्रा याद है. जब मुझे केंद्र में कुछ ही समय हुआ था. तीन दशकों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूएई की यह पहली यात्रा थी. कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी. उस समय एयरपोर्ट पर तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ मेरा स्वागत किया था. मैं उनकी वे गर्मजोशी और उनकी आंखों में चमक कभी नहीं भूल सकता. वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का था.’
यह भी पढ़ें:-
‘खुलेंगे आर्थिक विकास के नए दरवाजे’, पीएम मोदी के दौरे पर भारत-यूएई के बीच बिजली-डिजिटल पेमेंट समेत हुए ये 8 समझौते