PM Modi Told To Student About Namo App Feature And Clich Picture With Them BHU Durin Varanasi Visit
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वहां अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) पहुंचे, जहां उन्होंने संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए.
इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई. पीएम मोदी ने कहा, “मैंने देखा है कि बहुत सारे लोगों की इच्छा मेरे साथ फोटो खिंचावाने की होती है, लेकिन मेरी इच्छा है आपके साथ फोटो खिंचावाने की. इसके लिए आपको (छात्रों) मेरी मदद करनी होगी.”
पीएम मोदी ने नमो ऐप के फीचर की जानकारी दी
उन्होंने कहा,” मैं ये फोटो तो अपने साथ ले जाऊंगा पर आपका क्या होगा? इसका उपाय है कि आप नमो ऐप डाउनलोड कीजिए और उसे ओपन कीजिए, उसमें एक सेक्शन है फोटो का. उसमें अपनी सेल्फी क्लिक करके डाल दीजिए. जब अब बटन दबांगे, तो आपकी मेरे साथ कहीं भी कितनी भी फोटो क्लिक की गई हैं, सब AI की मदद से सामने आ जाएंगी.”
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि हमारे कांशी में संस्कृत भी होगी और साइंस भी होगी. इसके बाद पीएम मोदी ने छात्रों के साथ फोटो क्लिक करवाए और छात्रों के साथ मस्ती मजाक भी किया.
शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का किया निरीक्षण
इससे पहले पीएम मोदी देर रात एक सड़क का निरीक्षण करने भी पहुंचे वह देर रात लगभग 11 बजे वाराणसी के शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इतनी रात को पीएम मोदी जब सड़क का निरीक्षण कर रहे थे तो सड़क किनारे बने घरों से महिलाओं और बच्चों ने उनका अभिवादन किया.
इसके अलावा पीएम मोदी संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भी शामिल हुए. उन्होंने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही संत गुरु रविदास जन्मस्थली का दौरा किया.
यह भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग और राजा भैया की 2018 वाली कहानी: यूपी का राज्यसभा चुनाव क्यों हो गया दिलचस्प?