News

PM Modi To Visit Mathura Tomorrow On The Birth Anniversary Of Meera Bai, Will Also Visit The Birthplace Of Shri Krishna – मीरा बाई की जयंती पर पीएम मोदी का कल मथुरा दौरा, श्रीकृष्ण के जन्मस्थान भी जाएंगे


मीरा बाई की जयंती पर पीएम मोदी का कल मथुरा दौरा, श्रीकृष्ण के जन्मस्थान भी जाएंगे

पीएम मोदी गुरुवार को मथुरा और वृंदावन का दौरा करेंगे.

खास बातें

  • नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे
  • वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर और मदनमोहन मंदिर में दर्शन करेंगे
  • लोगों को बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर घोषणा की उम्मीद

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर मथुरा को सजाया जा रहा है. पीएम मोदी 23 नवंबर को शाम चार बजे मथुरा पहुंचेंगे. वे मथुरा में करीब ढाई घंटे रुकेंगे. वे इस दौरान ब्रजरज उत्सव में भाग लेंगे जहां हेमामालिनी की भी एक प्रस्तुति होगी. यहां मीरा बाई की 525वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है. पीएम मोदी वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर और मदनमोहन मंदिर में दर्शन करने के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे. 

यह भी पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के बीच 16 वाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में विचाराधीन हैं. बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में रामलला की स्थापना के बाद बांकेबिहारी कॉरिडोर की मांग जोर पकड़ रही है. 

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के बाद अब मथुरा में बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर का ब्लू प्रिंट भी तैयार है. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी मथुरा आ रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर कोई घोषणा हो सकती है. 

प्रधानमंत्री गुरुवार को मथुरा में मीराबाई जन्म जयंती में हिस्सा लेंगे. यह दौरा इस मायने में खास है कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो श्रीकृष्ण जन्मस्थान भी दर्शन करने जाएंगे. उनका यह दौरा अहम है.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए मथुरा को सजाया जा रहा

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मथुरा को सजाया जा रहा है. वक्त कम है लिहाजा रात को भी सफाई और रास्तों को ठीक किया जा रहा है. मथुरा में प्रसिद्ध कृष्ण भक्त मीरा बाई का 525 वीं जन्मजयंती मनाई जा रही है. मीराबाई 16वीं शताब्दी की मशहूर कृष्ण भक्त थीं. उनका जन्म चित्तौड़ में हुआ था लेकिन उन्होंने 15 साल तक मथुरा में रहकर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की भक्ति की थी. खुद मथुरा की सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को मीराबाई पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी.

ब्रज विकास परिषद मथुरा के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने कहा कि, कल प्रधानमंत्री जी आएंगे. हेमा मालिनी जी मीरा बाई की नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी, जिसे वे देखेंगे.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद के बीच विवाद

प्रधानमंत्री का मथुरा दौरा अहम माना जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद के बीच चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने के कई मायने खोजे जा रहा हैं. दूसरा बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर मथुरावासियों और श्रद्धालुओं के बीच उत्सुकता बनी है कि इसको लेकर क्या अहम घोषणा होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेता यहां मौजूद रहेंगे. लेकिन मथुरा से सटे राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान भी है, लिहाजा प्रधानमंत्री के मथुरा दौरे के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *