News

PM Modi to Visit Gujarat on International Women’s Day will participate in Lakhpati Didi program Ann


PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले के वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है.

पीएम मोदी 7 मार्च को सूरत पहुंचेंगे और लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे सरकारी योजनाओं के लाभार्थी वृद्ध व्यक्तियों को किट वितरित करेंगे. वहीं, रात्री में सूरत के सर्किट हाउस में रुकेंगे. 8 मार्च,2025 को पीएम मोदी नवसारी पहुंचेंगे और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस आयोजन में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. पीएम मोदी महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और उनके योगदान पर जोर देते हुए महिलाओं को संबोधित करेंगे.

क्या है लखपति दीदी योजना?
इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाना है. सरकार का लक्ष्य देशभर में कम से कम दो करोड़ महिलाओं को ‘लखपति’ बनाना है. यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता और वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास है.

महिला पुलिस अधिकारी करेंगी कार्यक्रम का संचालन
यह कार्यक्रम पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगा. कानून और व्यवस्था सहित पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की ओर से संभाली जाएगी.

महिला अधिकारियों की विशेष भागीदारी
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्था पूरी तरह महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से संभाली जाएगी. 2,165 महिला कांस्टेबल, 187 महिला पीआई, 61 महिला पीएसआई, 19 महिला डीवाईएसपी, 5 महिला डीएसपी, 1 महिला आईजीपी और 1 महिला एडीजीपी कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रबंधित करेंगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
बता दें कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को सम्मानित करता है. भारत में महिला शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक स्वतंत्रता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे पावरफुल देश में भाड़े पर मिल रही मुर्गियां, 80 हजार रुपये किराया, क्यों शुरू हुआ ‘Rent the Chicken’ योजना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *