PM Modi to Inaugurate 6 New Vande Bharat Express know route fare and timing
15 सितंबर को देश को 6 नई वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली हैं. इनमें एक वंदे भारत बैजनाथ धाम (देवघर) से काशी विश्वनाथ (विश्वनाथ) तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 6 नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे. वे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास करेंगे.
इन रूटों पर चलेंगी वंदे भारत ट्रेन
पीएम मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनका परिचालन बरहमपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया एवं हावड़ा-भागलपुर के बीच होना है. पीएम मोदी इसके बाद जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित सभा में हिस्सा लेंगे. साथ ही उनका एक रोड शो भी होगा.
उनके कार्यक्रम के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. वह पहले रांची में रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद स्पेशल ट्रेन से जमशेदपुर जाएंगे. पीएम मोदी झारखंड में करीब छह घंटे तक रहेंगे. वह रविवार सुबह 8:45 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जायेंगे. फिर सोनारी हवाई अड्डे से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
पीएम मोदी की सुरक्षा में 3000 जवान रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उनकी सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस अफसर और जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा की तैयारियां पुलिस मुख्यालय के स्तर से की गई हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. गोपाल मैदान में उनकी सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी गई है. माना जा रहा है कि पीएम के दौरे के बाद राज्य में भाजपा का चुनावी अभियान जोर पकड़ेगा.