News

PM Modi Talks To The Countrys Top Gamers Nimesh Agarwal, Naman Mathur, Payal Dhare – लोग अब अच्छी नजर से देख रहे हैं: PM मोदी से मुलाकात के दौरान बोले देश के टॉप गेमर्स


स समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग भारत में है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात का वीडियो आज रिलीज किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने भारत के शीर्ष गेमर्स से मुलाकात की और उनसे देश में गेमिंग की बढ़ती संभावनाओं और युवाओं की आकांक्षाओं पर बातचीत की. पीएम मोदी ने गेमिंग क्रिएटर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट से बातचीत की और उनसे ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की. इस दौरान गेमर्स ने पीएम से कहा कि “अब लोग अच्छी नजर से देख रहे हैं.”

यह भी पढ़ें

 गुजरात के भुज के एक गेमर से पीएम मोदी ने पूछा कि यह बीमारी (ऑनलाइन गेम) भुज में कहां से आई? इसपर युवा गेमर ने कहा यह तो पूरे देश में फैला हुआ है. बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने गेमिंग और जुआ के बीच अंतर पर चर्चा भी की. साथ ही पीएम मोदी ने गेमर्स से कहा कि वो अपनी सभी समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके कार्यालय को एक ई-मेल भेज सकते हैं.

ग्लोबल वार्मिंग पर की चर्चा

 गेमर्स के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा लोगों ने अलग-अलग समाधान पेश किए हैं. मैंने ‘मिशन लाइफ’ नामक एक वैकल्पिक समाधान रखा है जो पर्यावरण को लाभ पहुंचाने के लिए हमारी दैनिक जीवनशैली को बदलने की वकालत करता है.”

पीएम मोदी ने इन लोगों से मजाकिया अंदाज में कुछ बातें की और कहा कि मैं कलर करके अपने बाल व्हाइट करता हूं ताकि लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं. पीएम मोदी को जब गेमिंग क्रिएटर्स ने बताया कि 2019 के बाद कैसे इस क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि इसका मतलब है कि सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ.

इस दौरान वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग भी किया और कई खेलों में अपना हाथ भी आजमाया. 

गौरतलब है कि इस मुलाकात का पहले एक टीजर जारी किया गया था, जिसे अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. लोगों ने इसकी खूब सराहना भी की.  भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. देश में ई-गेमिंग की संभावनाओं और चुनौतियों के लिहाज से पीएम मोदी व गेमर्स के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.  इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग भारत में है.

पीएम ने मुलाकात को बताया शानदार

मुलाकात का पूरा वीडियो शनिवार सुबह जारी किया गया. पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात व उनके साथ हुई चर्चा को शानदार बताया. इस संबंध में एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश शीर्ष गेमर्स के साथ उनकी मुलाकात बहुत शानदार रही व उनसे इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े विभन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने गेमर्स के साथ बातचीत को अद्भुत बताया.

VIDEO-  देश के 7 Top Gamers से मिले पीएम मोदी, ई-Esports Industry पर की बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *