News

PM Modi Talks Rishi Sunak On Israel Hamas War Terrorism And Security Situation In West Asia Diwali ANN


PM Modi On Israel Palestine Conflict: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बात की. उन्होंने ऋषि सुनक के कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर बात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत रखने को लेकर चर्चा की. 

इजरायल-हमास जंग पर दोनों नेताओं ने बात की

पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से पश्चिम एशिया क्षेत्र के विकास और इजरायल-हमास जंग पर बात की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की. दोनों नेता क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमत हुए. 

दीपावली की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी और ऋषि सुनक ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी. पिछले महीने ऋषि सुनक ने इजारयल का दौरा किया था और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी. उन्होंने इजरायल का समर्थन करते हुए 7 अक्टूबर को हुई घटना को आतंकी हमला कहा था. 

पीएम ने यूएई के राष्ट्रपति से बात की थी

इससे पहले पीएम मोदी ने (3 नवंबर) को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की थी. दोनों नेताओं पश्चिम एशिया में चल रही इजरायल-हमास जंग के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की. 

इजरायल-हमास जंग को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. इस जंग के बीच भारत ने गाजा में लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है. इस जंग में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति से की बात, इजरायल-हमास जंग पर कहा, ‘हम आतंकवाद और आम लोगों की मौत को लेकर हैं चिंतित’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *