News

PM Modi Talk to UK new Prime Minister keir starmer on call Congratulate Strategic Partnership with Britain


PM Modi Talk UK New Prime Minister: ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार (5 जुलाई) को कीर स्टार्मर ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातकर उन्हें जीत की बधाई. पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के नये पीएम स्टार्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेने के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के लोगों का योगदान की सराहना की.

कीर स्टार्मर की पार्टी की सीट 400 के पार

चुनाव में भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऋषि सुनक ने अपनी हार स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में 412 सीट हासिल कीं. यह संख्या 2019 में पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 211 अधिक है. सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीट पर जीत दर्ज की जो पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 250 कम हैं.

पीएम बनते ही कीर स्टार्मर ने की बदलाव की बात

स्टार्मर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारे देश ने परिवर्तन, राष्ट्रीय नवीनीकरण और सार्वजनिक सेवा के लिए राजनीति की वापसी के वास्ते निर्णायक रूप से मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में तुरंत परिवर्तन की भी बात की थी. साल 2018 में उदय होने वाली लेबर पार्टी ने इस बार के चुनाव में एक तरफा जीत दर्ज की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि यह किसी देश को बदलना स्विच दबाने जितना आसान नहीं होता है.

ब्रिटेन के नए पीएम ने स्कूलों और किफायती घरों की आवश्यकता का हवाला देते हुए देश के बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करने का संकल्प लिया और कहा कि वे इसे व्यवस्थित तरीके से आगे बढाएंगे. अपने विदाई भाषण में सुनक भावुक हो गए. उन्होंने उन मतदाताओं से माफी मांगी जिन्होंने उनके नेतृत्व वाली पार्टी को हराने के लिए मदान किया.

(इनपुट पीटीआई से भी)

ये भी पढ़ें : Captain Anshuman Singh: ‘वह हीरो हैं, उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई ताकि…’, शहीद कैप्टन की पत्नी का ये वीडियो रुला देगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *