PM Modi Stop his speech two times because of worker bed health delhi assembly election result 2025 bjp won | Video: भाषण के दौरान कार्यकर्ता की बिगड़ी तबीयत तो पीएम मोदी ने रोका भाषण, बोले
PM Modi Speech: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत और समापन यमुना मैया की जय के नारे के साथ की. पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी एक दशक की आप-दा से मुक्त हुई है.
AAP पर खूब बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत और आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दो बार अपने भाषण को थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा.
दो बार पीएम मोदी को रोकना पड़ा भाषण
पहली बार जब एक कार्यकर्ता तस्वीर लेकर पीएम मोदी की ओर इशारा कर रही थी तो उन्होंने कार्यकर्ता ने शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, “आपका उत्साह मेरे सिर आंखों पर, आपकी फोटो भी निकल चुकी है और वीडियो में भी आ चुका है. अब आप प्यार से बैठिए.” इसके कुछ देर बाद एक कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई तो फिर पीएम मोदी ने भाषण को रोक कर सुरक्षाकर्मियों से उसे पानी पिलाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, इनको नींद आ रही है या फिर तबीयत खराब है. कोई इन्हें पानी पिलाइए.”
#WATCH | On BJP’s victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, “…The blessings of Nari Shakti is our biggest defence shield and today once again Nari Shakti has blessed us in Delhi. Be it Odisha, Maharashtra or Haryana, we have fulfilled every promise made to the Nari… pic.twitter.com/1a0JEtbxH3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
‘यमुना को दिल्ली की पहचान बनाएंगे’
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. हम मां यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. आज के नतीजों का एक और पक्ष भी है कि हमारी दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, ये लघु-भारत है. दिल्ली, एक भारत- श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है. आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया है.
ये भी पढ़ें : ‘जनता ने केजरीवाल को मुक्त किया, ताकि आराम से जा सकें जेल’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्मृति ईरानी