News

pm modi srinagar visit Kashmir Famous Hazratbal Shrine Development Project with World Class Facilities


PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (07 मार्च) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर दौरे के दौरान लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसमें हजरतबल तीर्थ एकीकृत विकास परियोजना भी शामिल है. इसकी आधारशिला साल 2017 में उस वक्त रखी गई थी जब राज्य में बीजेपी पीडीपी की गठबंधन की सरकार थी. 

आर्टिकल 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार कश्मीर पहुंचे हैं. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये परियोजना पीएम मोदी के दिल के करीब परियोजनाओं में से एक रही है. हजरतबल देश के सबसे प्रमुख मुस्लिम तीर्थस्थलों में से एक है. दरगाह में पैगंबर मोहम्मद के पवित्र अवशेष हैं. 

मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “हजरतबल तीर्थ पर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय इनफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं बढ़ाने के लिए, परियोजना हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ को लागू किया गया है.”

पीएमओ की ओर से कहा गया, “परियोजना के प्रमुख घटकों में तीर्थस्थल की चारदीवारी के निर्माण सहित पूरे क्षेत्र का स्थल विकास शामिल है. जिसमें हजरतबल तीर्थ परिसर की लाइटनिंग, तीर्थस्थल के चारों ओर घाटों और देवरी पथों का सुधार, सूफी केंद्र का निर्माण, पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण, साइनेज की स्थापना, मल्टीलेवल कार पार्किंग, सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक और तीर्थस्थल के प्रवेश द्वार का निर्माण भी शामिल है.”

2016-17 में दी थी इस परियोजना को मंजूरी

केंद्र ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के ‘तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, संवर्धन अभियान पर राष्ट्रीय मिशन’ (प्रसाद) के तहत 2016-17 में इस परियोजना को मंजूरी दी थी. विचार यह था कि दरगाह परिसर से डल झील का अबाधित दृश्य दिखाई दे और गर्मियों और बरसात के मौसम में प्रार्थना के लिए टेंसिल स्ट्रक्चर हो, दरगाह के प्रवेश द्वार को चार लेन का बनाया जाए, परिसर में रोशनी की जाए और अन्य श्रद्धालु सुविधाएं दी जाएं. प्रसाद योजना का उद्देश्य तीर्थयात्रियों की सुविधाएं बढ़ाना और कनेक्टिविटी में सुधार करना है.

ये भी पढ़ें: Air India Flight: लंदन की फ्लाइट में कंपनी की महिला एमडी ने क्रू के साथ की बदतमीजी, फ्लाइट से उतारा, देरी पर एयर इंडिया ने जताया खेद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *