News

pm modi speech over bjp won Delhi Assembly Election Result 2025 cm race aap congress arvind kejriwal


Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल के सूखे को खत्म कर दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया- पीएम मोदी

भारत माता की जय, यमुना मईया की जय से पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है. दिल्ली आप-दा मुक्त हुई. मैंने दिल्ली के लोगों से प्रार्थना की थी कि बीजेपी को सेवा का मौका दीजिए. मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिये दिल्लीवासियों को सर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया है. हम दिल्लीवासियों का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे.”

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था. मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दीजिए. मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं.”

दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है- पीएम मोदी

कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है. ये लघु भारत है. दिल्ली भारत के विचार को जी-जान से जीती है. एक तरह से दिल्ली विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है. आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया. हर भाषा के लोगों ने हर राज्य के लोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया.”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्वांचल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैं जहां भी गया वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को नई ऊर्जा और ताकत दे दी. इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का वहां के सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. हम दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे. लोगों ने सड़कों को लेकर हमारा काम देखा है. आज अन्ना हजारे जी काफी समय से इन आपदा वालों के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे थे. आज उन्हें भी इस पीड़ा ने मुक्ति मिली होगी.”

कांग्रेस को बताया परजीवी पार्टी

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में लगातार तीन बार से कांग्रेस का खाता नहीं खुल पा रही है. कांग्रेस पर देश बिल्कुल भी भरोसा करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस परजीवी पार्टी है. कांग्रेस अपने सहयोगियों के मुद्दे को चुराती है और फिर उनके वोट बैंक में सेंध मारती है.”

मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी के लिए मतदान किया है. साथियों ने आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण की राजनीति चुन रहा है. दिल्ली के बगल में उत्तर प्रदेश है, एक समय में यूपी की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चैलेंज थी. यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन हमने इसका अंत करने के लिए संकल्प लेकर काम किया.”

ये भी पढ़ें : ‘जनता ने केजरीवाल को मुक्त किया, ताकि आराम से जा सकें जेल’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्मृति ईरानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *