PM Modi Said Support From Diverse Quarters On US Visit Shows Depth Of Ties Between Two Countries – दोनों देशों के संबंधों की गहराई… : US दौरे पर जाने से पहले PM मोदी का ट्वीट
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग अमेरिका की उनकी आगामी यात्रा को लेकर उत्साह साझा कर रहे हैं और इस तरह का विविध समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को दिखाता है. मोदी ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के ट्विटर अकाउंट को टैग किया, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, व्यापारिक नेताओं, भारतीय-अमेरिकियों सहित कई लोगों के वीडियो हैं. इसमें वे प्रधानमंत्री की यात्रा पर उत्साह व्यक्त कर रहे और उनका स्वागत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस के सदस्यों, विचारकों और अन्य सहित सभी क्षेत्रों के लोग अमेरिका की मेरी आगामी यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें उनके उदार शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं. इस तरह का विविध समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को रेखांकित करता है.”
People from all walks of life including Members of Congress, thought leaders and others have been sharing their enthusiasm on my upcoming USA visit. I thank them for their kind words. Such diverse support underlines the depth of the India-USA relationship. https://t.co/lNXuQxtzJs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2023
प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से शुरू होने वाली अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)