PM Modi Rally in Kurukshetra said Congress in Karnataka put Ganpati Ji in jail Haryana election 2024
PM Modi Rally in Kurukshetra: हरियाणा में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (14 सितंबर 2024) को कुरुक्षेत्र में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का निवेदन किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की ओर से किए गए कामों को भी गिनाया.
‘गणपति जी को सलाखों के पीछे डाला जा रहा’
रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाता हुए कहा, “आज तो हालत ये हो गई है कि कांग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. पूरा देश आज गणेश उत्सव मना रहा है और कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है.” उन्होंने कहा, “कांग्रेस देश की एकता पर लगातार हमला कर रही है. बीजेपी को बदनाम करने के लिए उसको भारत को बदनाम करने में शर्म नहीं आ रही है, इसलिए अब कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहना है.”
दलित और आरक्षण विरोधी है कांग्रेस- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दलित और आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “भारत में सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. यही इस परिवार की सच्चाई है. कांग्रेस कान खोलकर सुन ले… जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा… ये मोदी की गारंटी है.”
कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है।
आज तो हालत ये हो गई है कि कांग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
पूरा देश आज गणेश उत्सव मना रहा है… और कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है।
– पीएम श्री @narendramodi… pic.twitter.com/6PqFWAXgTk
— BJP (@BJP4India) September 14, 2024
नेहरू-इंदिरा को आरक्षण विरोधी बताया
पीएम मोदी ने कहा, “जवाहरलाल नेहरू जब पीएम थे, तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी. उन्होंने ओबीसी आरक्षण के लिए गठित काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. जब इंदिरा गांधी आईं, तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाकर रखी. जब देश ने उनको सजा दी, जनता पार्टी की सरकार बनी, तब मंडल आयोग बना, लेकिन फिर कांग्रेस आ गई और मंडल कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई.”
ये भी पढ़ें : ‘जम्मू कश्मीर में फिर आतंकवाद वापस लाना चाहती है कांग्रेस’, कुरुक्षेत्र से पीएम मोदी का बड़ा हमला