Fashion

PM Modi Rajasthan Visit Ajmer Rally Attack On Congress And Ashok Gehlot BJP Ann | PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर हमला, कहा


PM Modi Rajasthan Visiting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार (31 मई) को राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस पर हर विकास परियोजना में 85 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने गहलोत सरकार को रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बताया.

कांग्रेस पर बोले हमले
पीएम मोदी में ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया. उन्होंने बोला कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने की गारंटी का वादा कर धोखा किया, टीकाकरण अभियान में जीवन रक्षक टीके नहीं दिए, गैस कनेक्शन के लिए सिफारिश लगानी पड़ती थी. कांग्रेस में भ्रष्टाचार इतना था कि राजीव गांधी ने भी इसका जिक्र किया था कि 100 पैसे भेजने पर 15 पैसे जनता तक पहुंच पाते थे.

किसानों के लिए गिनाई उपलब्धियां
9 वर्ष में कृषि बजट को 6 गुना वृद्धि की, ई- नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार, किसानों को बैंक खाते खुलवाए, सीधा हस्तांतरण उनके खाते में, फसल बीमा योजना, यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए नैनो यूरिया ले आए. मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया, पीएम कृषि सिंचाई योजना में सोलर पंप दिए, वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित करवाया इसका लाभ किसानों को मिलेगा. 

वन रैंक वन पेंशन को लागू किया
कांग्रेस जो चार दशक तक वन रैंक वन पेंशन के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही. कागजों पर सिर्फ 500 करोड़ रखकर कांग्रेस कहती थी कि वह वन रैंक वन पेंशन लागू करेगी. जबकी इसके लिए हजारों करोड़ों की जरूरत थी. हमारी सरकार ने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया. वन रैंक वन पेंशन लागू होने के बाद 18,000 करोड़ दिया इसका लाभ राजस्थान के भी करीब करीब 2 करोड़ सैनिकों को मिला.

बेटीयों के लिए किया काम
शिशु के पौष्टिक आहार के लिए मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, कोई बालिका स्कूल ना छोड़े इसके लिए शौचालय का निर्माण किया, बालिकाओं की शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, बिना गारंटी मुद्रा लोन, मातृत्व अवकाश में वृद्धि की गई, सेनाओं में बेटियों के अवसर खोले गए, जिससे अब बेटियां सेना में जा रही है. रसोई में धुएं से बचने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन. पानी की कमी को दूर करने के लिए हर घर जल, घरों में उजाला करने के लिए सौभाग्य योजना द्वारा बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास में घरों में महिलाओं की संयुक्त भागीदारी जन धन योजना में बैंक खाता खोलते हुए महिलाओं को संबल दिया गया.

भ्रष्टाचार पर हमले
पूर्व की कांग्रेस सरकार को रिमोट कंट्रोल बताया, राजीव गांधी के व्यक्तवय का उदाहरण देते हुए बोले कि कांग्रेस सरकार में 100 पैसे भेजने पर 15 पैसे ही पहुंच पाते थे, जबकि हमारी सरकार में सीधा बैंक खाते में हस्तांतरण किया जाता है.

अशोक गहलोत सरकार पर तंज
10 दिन में कर्जमाफ़ी का वादा कर सरकार बनाने वाली कांग्रेस सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया. राज्य की कांग्रेस सरकार के वादें राज्य और देश की सरकारों को दिवालिया करने जैसे है. राज्य में अस्थिरता का जिक्र करते हुए बोले कि मुख्यमंत्री- विधायक आपस में लड़ते रहते है. आतंकियों पर कांग्रेस सरकार मेहरबान है. यहां बेटियों के हितों की कोई परवाह नहीं है. अपराध चरम पर है दंगे हो रहे है, यहां के लोग कोई त्योहार शांति से नहीं मना पाते.

कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने नए संसद भवन पर राजनीति का कीचड़ उछाला है. कांग्रेस ने भारत के गौरव के क्षण को भी अपने स्वार्थी विरोध की भेंट चढ़ा दिया. कांग्रेस ने 60,000 श्रमिकों और उनके परिश्रम और पसीने को लात मारी है. आदिवासियों के लिए आदिवासी बच्चों के लिए 22,000 करोड़ रुपए दिए.

नए विकास कार्यों का जिक्र
वंदे भारत का जिक्र करते हुए बोले कि पुष्कर और ख्वाजा चिश्ती की दरगाह पर आने वाले लोगों को आसानी हुई. दिल्ली- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से यहां के लोगों को फायदा हो रहा है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है जिसमें रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट का नवीनीकरण हो रहा है.

उपलब्धियां गिनाई
9 वर्षों में 29 लाख करोड रुपए गरीबों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किए गए. पिछले 9 वर्षों 2.25 लाख करोड़ घर बनाए गए. पौने चार लाख करोड़ पानी के लिए खर्च हुए, जिसमें 3 वर्ष में नौ करोड़ नल कनेक्शन दिए.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: गहलोत-पायलट की ‘अनबन’ से लेकर संसद के नए भवन पर क्या बोले पीएम मोदी, 10 बड़ी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *