PM Modi Principle Secretary PK Mishra expresses grief on Former PM Manmohan Singh Death
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने शुक्रवार (27 दिसंबर, 2024) को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनके जाने से देश ने प्रतिष्ठित नेता, एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और एक महान इंसान खो दिया है. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.
कांग्रेस नेता सिंह 2004 से 2014 तक, 10 वर्ष देश के प्रधानमंत्री रहे और उससे पहले उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने में मदद की. वह वैश्विक वित्तीय और आर्थिक क्षेत्रों में एक प्रसिद्ध नाम थे. पी के मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हमने एक बहुत ही प्रतिष्ठित नेता, एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और एक महान इंसान को खो दिया है.’
डॉ. मनमोहन सिंह से जुड़ी अपनी यादों का जिक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि जब वे दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ाते थे, तब उन दिनों वह एम.ए. के प्रथम वर्ष के छात्र थे. उन्होंने कहा, ‘उस दौर के दिग्गज प्रोफेसरों के बीच उन्हें पाना पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर जिले से आये मेरे जैसे एक छात्र के लिए बहुत ही सुकून देने वाला था.’ उन्होंने कहा, ‘वे दिन थे जब अमर्त्य सेन, मृणाल दत्ता चौधरी, ए.एम. खुसरो, के.एन. राज, सुखमय चक्रवर्ती, धर्म कुमार और अन्य उन जैसे बहुत ही प्रतिष्ठित प्रोफेसर वहां पढ़ाते थे.’
पी के मिश्रा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के जटिल विषयों को हर छात्र की समझ में आने वाले तरीके से समझाने की अद्भुत क्षमता थी, जिससे छात्रों के लिए सीखना आसान हो जाता था. उन्होंने कहा, ‘वे बेहद विनम्र और शांत स्वभाव के थे.’ पी के मिश्रा ने कहा कि बाद में उन्हें उनके साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला, जब प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान वह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव और भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में सचिव के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं उनसे मिला, मैंने उनके व्यवहार में वही सादगी, ईमानदारी और विनम्रता पाई. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं और भावनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’
यह भी पढ़ें:-
‘मनमोहन सिंह की समाधि के लिए दें जगह’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की PM मोदी से अपील