pm modi praises ladoos of Tribal Women of telangana which costs are rs 400 per kilo ann
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च 2025 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे इप्पपुव्वु लड्डू का उल्लेख किया. उन्होंने इन महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे इप्पपुव्वु फूलों से विभिन्न व्यंजन बनाकर स्व-रोजगार प्राप्त कर रही हैं, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
आदिलाबाद जिले के उट्नूर क्षेत्र में ‘भीम बाई आदिवासी महिला सहकार संघ’ की अध्यक्ष कुमर भागुबाई के नेतृत्व में 12 महिलाएं ‘आदिवासी आहार’ नामक केंद्र चला रही हैं, जहां ये इप्पपुव्वु लड्डू तैयार किए जाते हैं. इन्हें बनाने के लिए महिलाएं सुबह-सवेरे जंगल से इप्पपुव्वु फूल एकत्र करती हैं, उन्हें सुखाकर, भूनकर, पीसती हैं और फिर उसमें मूंगफली, इलायची, बादाम, काजू और गुड़ मिलाकर लड्डू बनाती हैं. इन लड्डुओं की कीमत प्रति किलोग्राम ₹400 है.
इन लड्डुओं के सेवन से होती है शरीर में खून की वृद्धि
इन लड्डुओं के सेवन से शरीर में रक्त की वृद्धि होती है और यह एनीमिया जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं. इन्हें उट्नूर क्षेत्र के आश्रम स्कूलों में बच्चों को पोषक आहार के रूप में वितरित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में इस पहल का उल्लेख किए जाने पर आदिवासी महिलाएं अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सरकार उनके इस छोटे से उद्योग को आवश्यक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराएगी, जिससे वे अपने उत्पादों को देशभर में वितरित कर सकें और अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर सकें.
पीएम मोदी ने की इन पोषक लड्डुओं की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने इन महिलाओं की मेहनत और उनके द्वारा तैयार किए गए पोषक लड्डुओं की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल उनके स्व-रोजगार का उदाहरण है, बल्कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है. आदिलाबाद की इन आदिवासी महिलाओं की सफलता की कहानी दर्शाती है कि कैसे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके स्व-रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
जामा मस्जिद के भीतर ईद के दिन क्यों काली पट्टी पहनकर पहुंचे मुस्लिम? तस्वीरें चौंकाने वाली