PM Modi praised Acharya Pramod: ‘एक बेटा मां के वचन के लिए जीवन कैसे खपा सकता है’, कल्कि धाम से आचार्य प्रमोद की तारीफ में क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (19 फरवरी 2024) को संभल में कल्कि धाम की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा. पीएम मोदी कांग्रेस से हाल ही में निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण पर कल्कि धाम पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफ भी की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, साथियों पिछले दिनों जब प्रमोद कृष्णम जी निमंत्रण देने आए थे, जो बातें उन्होंने बताईं, उसके आधार पर कह रहा हूं कि आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे अनेक गुना आनंद उनकी पूजनीय माता जी की आत्मा जहां भी होगी, उन्हें हो रहा होगा. मां के वचन के पालन के लिए एक बेटा जीवन कैसे खपा सकता है, ये प्रमोद कृष्णम जी ने दिखा दिया.