News

PM Modi Pariksha Pe Charcha Board Exam Stress Relief Tips know when and where to watch live


Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे. ये कार्यक्रम हर साल परीक्षा से पहले आयोजित किया जाता है जिससे छात्रों को स्ट्रेस फ्री रहने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा सके. इस बार 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें से 2,500 छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इन छात्रों में केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हैं.

इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने और अच्छे अंक लाने के लिए अहम सुझाव देंगे. वे परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और पढ़ाई को बोझ नहीं बल्कि एक रोचक प्रक्रिया मानने के लिए प्रेरित करेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट दी जाएगी. इसके अलावा शीर्ष 10 छात्रों को ‘दिग्गज परीक्षा योद्धा’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रधानमंत्री आवास पर जाने का विशेष अवसर मिलेगा.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया टीजर

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीजर शेयर किया जिसमें वे दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा “आइए हमारे एग्जाम वॉरियर्स को परीक्षा के तनाव से उबरने में मदद करें. 10 फरवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ जरूर देखें.” ये पहल छात्रों को बोर्ड परीक्षा और बाकी कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का एक अनूठा मंच है.

मशहूर हस्तियां भी होंगी शामिल

इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, भूमि पेडनेकर, अभिनेता विक्रांत मैसी, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियां भी भाग लेंगी. इन हस्तियों का अनुभव और सुझाव छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस साल के कार्यक्रम में 3.15 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि 19.80 लाख शिक्षक और 5.20 लाख पैरेंट्स भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

कहां और कैसे देख सकते हैं परीक्षा पे चर्चा 2025?

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किया जाएगा. इसके अलावा छात्र, शिक्षक और पैरेंट्स दूरदर्शन समेत कई टीवी चैनलों पर भी इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. कुछ स्कूलों में ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस चर्चा से लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *