PM Modi On three new railway projects Odisha Jharkhand Bengal Chhattisgarh will benefit less crowd in train | ट्रेनों में कम हो जाएगी भीड़! केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पीएम मोदी बोले
PM Modi On New Railway Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 6,456 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को काफी लाभ होगा.
रेल मंत्रालय के अनुसार, इन परियोजनाओं से दूर-दराज के इलाकों को आपस में जोड़कर ढुलाई संबंधी दक्षता में सुधार लाने, मौजूदा लाइन क्षमता बढ़ाने और परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, जिससे तेजी से आर्थिक विकास होगा.
ट्रेनों में कम होगी भीड़- रेल मंत्रालय
इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 6,456 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी थी. मंत्रालय ने कहा, “नयी लाइन के प्रस्तावों से सीधा संपर्क बनेगा और आवागमन में सुधार होगा. इससे भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा संबंधी विश्वसनीयता बढ़ेगी. मल्टी-ट्रैकिंग प्रस्ताव परिचालन को आसान बनाएगा और भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त खंडों पर बेहद जरूरी बुनियादी ढांचे का विकास होगा.”
मंत्रालय ने कहा, “ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नए भारत की परिकल्पना के अनुरूप हैं, जिनसे विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विकास होगा और लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा और उनके रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.” मंत्रालय के मुताबिक, ये परियोजनाएं मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का परिणाम हैं, जो एकीकृत योजना तैयार किए जाने से संभव हुआ है और यह लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही के लिए निर्बाध संपर्कता प्रदान करेगा.
भारतीय रेलवे का बढ़ जाएगा नेटवर्क
मंत्रालय ने कहा, “ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे चार राज्यों के सात जिलों में लागू की जाने वाली तीन परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 300 किलोमीटर तक बढ़ा देगी. इन परियोजनाओं के साथ 14 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिससे दो आकांक्षी जिलों (नुआपाड़ा और पूर्वी सिंहभूम) को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी.” नई लाइन परियोजनाओं से लगभग 1,300 गांवों और लगभग 11 लाख लोगों को संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें : ‘मुझ पर हमला खुद को किसान समर्थक कहने वालों ने किया’, कंगना रनौत का किसान आंदोलन पर बड़ा बयान